प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विश्व भारती विश्वविद्यालय के कुलाधिपति नियुक्त-(22-MAR-2015) C.A

| Sunday, March 22, 2015

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 20 मार्च 2015 को अगले तीन वर्ष के लिए विश्व भारती विश्वविद्यालय (प. बंगाल) का कुलाधिपति नियुक्त किया गया. इस पद पर उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की जगह ली. मनमोहन सिंह ने कुछ दिन पहले इस पद से इस्तीफा दे दिया था.

विश्वविद्यालय ने अपनी एक अधिसूचना में कहा कि बतौर विश्व भारती विजिटर (परिदर्शक) राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कुलाधिपति नियुक्त किया. विश्वविद्यालय की कार्यकारी परिषद ने जुलाई 2014 में मोदी की इस पद पर नियुक्ति के लिए प्रस्ताव पारित किया था. इसके बाद यह प्रस्ताव मानव संसाधन विकास मंत्रालय को भेजा गया, वहां से इसे स्वीकृत कर लिया गया.

विदित हो कि विश्व भारती विश्वविद्यालय केंद्रीय और राष्ट्रीय महत्व का संस्थान घोषित है. यह ऐसा एकमात्र विश्वविद्यालय है, जिसका कुलाधिपति  प्रधानमंत्री को नियुक्त किया जाता है. भारत के राष्ट्रपति इस विश्वविद्यालय के परिदर्शक (विजिटर) होते हैं.

0 comments:

Post a Comment