रेलवे बोर्ड के वर्तमान पीपीपी प्रकोष्ठ की समीक्षा के लिए अजय शंकर समिति गठित-(27-MAR-2015) C.A

| Friday, March 27, 2015

रेल मंत्रालय ने रेलवे बोर्ड के मौजूदा सार्वजनिक-निजी भागीदारी (पीपीपी) प्रकोष्ठ के कामकाज की समीक्षा हेतु अवकाश प्राप्त आईएएस अधिकारी अजय शंकर की अध्यक्षता में समिति गठित करने का निर्णय लिया. यह निर्णय 25 मार्च 2015 को लिया गया.
समिति का कार्य 
यह समिति इस सार्वजनिक-निजी भागीदारी (पीपीपी)  प्रकोष्ठ के कामकाज को और अधिक कारगर, उपभोक्ता अनुकूल एवं परिणाम उन्मुख बनाने के उपाय सुझाएगी.
समिति की संरचना 
समिति का अध्यक्ष भारत सरकार के औद्योगिक नीति एवं संवर्धन विभाग के पूर्व सचिव अजय शंकर को बनाया गया. रेलवे बोर्ड में कार्यकारी निदेशक/यातायात (पीपीपी) इस समिति के सचिव होंगे. रेलवे बोर्ड का इन्फ्रास्ट्रक्चर निदेशालय इस समिति के कामकाज के लिए प्रमुख निदेशालय होगा.

0 comments:

Post a Comment