एयर मार्शल सोहेल अमान पाकिस्तान के वायुसेना अध्यक्ष नियुक्त-(20-MAR-2015) C.A

| Friday, March 20, 2015

पाकिस्तान सरकार ने एयर मार्शल सोहेल अमान (Air Marshal Sohail Aman) को पाकिस्तान के वायुसेना (पीएएफ, Pakistan Air Force) का अध्यक्ष 18 मार्च 2015 को नियुक्त किया. एयर मार्शल सोहेल अमान ने 19 मार्च 2015 को सेवानिवृत्त हुए एयर चीफ मार्शल ताहिर रफीक बट (Air Chief Marshal Tahir Rafique Butt) का स्थान लिया.

एयर मार्शल सोहेल अमान वायुसेना अध्यक्ष नियुक्त होने से पहले इस्लामाबाद स्थित वायुसेना मुख्यालय में उप वायुसेना अध्यक्ष (परिचालन) रहे.

एयर मार्शल सोहेल अमान से सम्बंधित मुख्य तथ्य 
एयर मार्शल सोहेल अमान लड़ाकू विमानों के एक कुशल पायलट हैं. 
एयर मार्शल अमान नवम्बर 1980 में पाकिस्तानी वायुसेना के जीडी-पी शाखा में शामिल हुए थे. 
वह काम्बैट कमांडर्स स्कूल, एयर वार कॉलेज और ब्रिटेन के रॉयल कॉलेज ऑफ डिफेंस के छात्र रहे. उनके पास परिचालन, प्रशिक्षण और कमान संबंधी कामों का व्यापक अनुभव है.
उन्होंने एक फाइटर स्क्वायड्रन, काम्बैट कमांडर्स स्कूल, एक परिचालन वायुसेना अड्डे और क्षेत्रीय वायुसेना कमान का नेतृत्व किया.

0 comments:

Post a Comment