उषा इंटरनेशनल लिमिटेड 6वें वार्षिक फ्लेम पुरस्कार 2015 के स्वर्ण पुरस्कार से सम्मानित-(27-MAR-2015) C.A

| Friday, March 27, 2015

उषा इंटरनेशनल लिमिटेड ने 25 मार्च 2015 को 6वें वार्षिक फ्लेम पुरस्कार 2015 का स्वर्ण पुरस्कार जीता. यह पुरस्कार भारतीय ग्रामीण विपणन संघ द्वारा आयोजित किए गए.
उषा इंटरनेशनल लिमिटेड को छोटे शहरों और गांवों में उनकी ग्रामीण विपणन पहल हेतु सम्मानित किया गया. कंपनी ने अप्रैल 2013 में अपना ग्रामीण व्यवसाय स्थापित किया और इसको संपर्क परियोजना का नाम दिया.
यह एक लाख की आबादी और भारत के सभी गांवों और शहरों में कंपनी के वितरण नेटवर्क का विस्तार है. उषा इंटरनेशनल लिमिटेड संपर्क परियोजना के माध्यम से चार लाख से अधिक परिवारों तक पहुँच चुकी है.
भारत की 1.2 अरब आबादी में से 69 प्रतिशत लोग ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करते हैं. उषा 8000 से अधिक शहरों और 6.4 लाख गांवों में अपनी पहुंच स्थापित करने पर विचार कर रही है. दिनेश छाबड़ा उषा इंटरनेशनल लिमिटेड के सीईओ है.

0 comments:

Post a Comment