स्विट्जरलैंड के टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर ने 28 फरवरी 2015 को दुबई ड्यूटी फ्री चैंपियनशिप
का पुरुष एकल खिताब जीता. फेडरर ने फाइनल में नोवाक जोकोविच को 6-3, 7-5 से हराकर सातवीं बार यह खिताब
जीता.
रोजर फेडरर का यह लगातार सातवां
खिताब है. फेडरर ने दुबई के अलावा विंबलडन और हाले (जर्मनी) टूर्नामेंट भी सात बार
जीते हैं.
यह फेडरर का 126वां एटीपी फाइनल था और कैरियर का 84वां खिताब था. फेरडर ने सेमीफाइनल
में क्रोएशिया के 18 वर्षीय
बोर्ना कोरिक को 6-1, 6-3 से हराया था. जोकोविच ने सेमीफाइनल में थॉमस बर्डिच को तीन सेटों में
हराया था.
फेडरर ने एक मैच में 9000 एस सर्विस लगाए. फेडरर के अलावा
वर्ष 1991 के बाद से 9000 एस सर्विस लगाने वाले सिर्फ तीन खिलाडी हैं. अन्य तीन टेनिस
खिलाड़ीयों में गोरान इवानिसेविच (10183), इवो कार्लोविच (9375) व एंडी रोडिक (9074) शामिल हैं.
0 comments:
Post a Comment