एचडीएफसी बैंक ने भारत में किसी भी व्यक्ति को तत्काल धन भेजने हेतु मोबाइल एप्प चिल्लर शुरु की-(20-MAR-2015) C.A

| Friday, March 20, 2015

एचडीएफसी बैंक ने 17 मार्च 2015 को ग्राहकों द्वारा भारत में किसी भी व्यक्ति को  तत्काल धन भेजने की सुविधा प्रदान करने हेतु मोबाइल एप्प चिल्लर शुरु की.
चिल्लर अपनी तरह का पहला ऐसा एप्प है जो सीधे तौर पर ग्राहक के खाते से जुड़ा है और और एचडीएफसी बैंक के ग्राहकों के लिए विशेष रूप से है. बैंक ने कोच्चि स्थित प्रौद्योगिकी कंपनी मोबमी (MobME) के साथ मिलकर इस एप्प को लांच किया.
एप्प की प्रमुख विशेषताएं
·         यह मोबाइल एप्प एचडीएफसी बैंक के ग्राहकों को सप्ताह के सातों दिन और दिन के चौबीसों घंटे तत्काल पैसा भेजने की सुविधा प्रदान करता है.
·         मोबाइल एप्प चिल्लर के द्वारा अधिकतम लेन-देन की सीमा 5000 रुपए या प्रति दिन दस लेनदेन और 50000 रुपये प्रति माह है.
·         एप्लिकेशन को फ़ोन में डाउनलोड करने के बाद भारत में किसी भी व्यक्ति को धन भेज सकते हैं.
·         यह एप्लिकेशन सुरक्षित है और धन को एम-पिन के माध्यम से ही पहुँचाया जा सकता है. एम पिनकेवल ग्राहक को पता होता है.
·         एचडीएफसी बैंक के ग्राहक आईस्टोर (iStore) या प्ले (PLAY) से एप्लिकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं.
सह-संस्थापक मोबमी (MobME) और चिल्लर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ): सोनी जोय

0 comments:

Post a Comment