नोवाक जोकोविच ने रोजर फेडरर को हराकर इंडियन वेल्स खिताब जीता-(23-MAR-2015) C.A

| Monday, March 23, 2015

सर्बिया के टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर को 6-3, 6-7, 6-2 से हराकर बीएनपी पारिबास इंडियन वेल्स टेनिस टूर्नामेंट-2015 के पुरुष एकल का खिताब 22 मार्च 2015 को जीता.

नोवाक जोकोविच का यह इंडियन वेल्स में चौथा खिताब है और उन्होंने इस जीत के साथ ही विश्व के दूसरे नंबर के खिलाड़ी रोजर फेडरर के इस टूर्नामेंट में सर्वाधिक चार पुरूष एकल खिताब की बराबरी कर ली.
नोवाक जोकोविच इससे पहले वर्ष 2008, वर्ष 2011 और वर्ष 2014 में भी इंडियन वेल्स टेनिस का खिताब जीता था.

वर्ष 2014 में भी नोवाक जोकोविच ने रोजर फेडरर को हराकर इंडियन वेल्स में खिताब जीता था.

यह नोवाक जोकोविच के करियर का 50वां एटीपी खिताब है.

सेमीफाइनल 
बीएनपी पारिबास इंडियन वेल्स ओपन टेनिस टूर्नामेंट 2015 के पहले सेमीफाइनल मैच में नोवाक जोकोविच ने ब्रिटेन के एंडी मरे को जबकि दूसरे सेमीफाइनल मैच में स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर ने कनाडा के मिलोस राओनिक को पराजित किया.

नोवाक जोकोविच ने एंडी मरे को हराकर ऑस्ट्रेलियन ओपन टेनिस प्रतियोगिता 2015 के पुरुष एकल का खिताब जीता. वह ओपन एरा में 50 टूर स्तरीय खिताब जीतने वाले दुनिया के 12वें खिलाड़ी बन गए.

महिला वर्ग 
रोमानिया की महिला टेनिस खिलाड़ी सिमोना हालेप ने येलेना जांकोविक को पराजित कर बीएनपी पारिबास इंडियन वेल्स टेनिस टूर्नामेंट-2015 के महिला एकल का खिताब जीता.

विश्व की नंबर एक खिलाड़ी सेरेना विलियम्स ने घुटने की चोट के बाद सेमीफाइनल से नाम वापस ले लेने के बाद सिमोना हालेप सीधे फाइनल में पहुंच गई. दूसरे सेमीफाइनल में सर्बिया की येलेना जांकोविक ने सबिने लिसिस्की को पराजित किया.

0 comments:

Post a Comment