कोर सेक्टर की वृद्धि दर जनवरी 2015 में गत 13 माह में न्यूनतम स्तर पर-(04-MAR-2015) C.A

| Wednesday, March 4, 2015


कच्चे तेल व प्राकृतिक गैस के उत्पादन में गिरावट से बुनियादी उद्योगों की वृद्धि दर जनवरी 2015 में घटकर 1.8 प्रतिशत पर रही. यह गत 13 महीनों में सबसे निचले स्तर पर है.
जनवरी 2014 में बुनियादी उद्योगों की वृद्धि दर 3.7 प्रतिशत रही थी. वहीं दिसम्बर 2014 में बुनियादी उद्योग में 2.4 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी. 
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने यह आंकड़े 2 मार्च 2015 को जारी किए. 
मुख्य विशेषताएं 
आठ बुनियादी उद्योगों (कोर सेक्टर) में कोयला, कच्चा तेल, प्राकृतिक गैस, रिफाइनरी उत्पाद, उर्वरक, इस्पात, सीमेंट व बिजली आते हैं. जिनकी वृद्धि दर जनवरी 2015 में 1.8% रही.
कुल औद्योगिक उत्पादन में बुनियादी उद्योगों का हिस्सा 38 प्रतिशत है. 
जनवरी 2015 में कच्चे तेल का उत्पादन 2.3 प्रतिशत व प्राकृतिक गैस का उत्पादन 6.6 प्रतिशत घटा. 
इस दौरान इस्पात, सीमेंट व बिजली क्षेत्र का उत्पादन बढ़ा, लेकिन इन उद्योगों की वृद्धि की गति  जनवरी 2014 की तुलना में कम रही.
समीक्षाधीन अवधि में कोयला उत्पादन 1.7 प्रतिशत बढ़ा, जबकि जनवरी 2014 में इसकी वृद्धि दर 1.2 प्रतिशत रही थी.
इसी तरह रिफाइनरी उत्पादों का उत्पादन 4.7 प्रतिशत बढ़ा, जबकि जनवरी 2014 में इस क्षेत्र का उत्पादन 4.2 प्रतिशत घटा था.
चालू वित्त वर्ष 2014-15 की अप्रैल से जनवरी की अवधि में आठ बुनियादी उद्योगों की वृद्धि दर 4.1 प्रतिशत रही है, जो वित्त वर्ष 2013-14 की समान अवधि में 4 प्रतिशत रही थी.

0 comments:

Post a Comment