वर्ल्ड दिस वीक: 23 फरवरी-1 मार्च 2015-(03-MAR-2015) C.A

| Tuesday, March 3, 2015

23 फरवरी 2015 से 1 मार्च 2015 के मध्य विश्व के अन्दर विभिन्न क्षेत्रों में घटी महत्त्वपूर्ण घटनाओं का तिथिवार वर्णन किया गया है.
23 फरवरी 2015
• भारत और नेपाल के बीच 8वीं बटालियन स्तर का संयुक्त सैनिक प्रशिक्षण अभ्यास ‘सूर्य किरण-VIII’ सालझंडी, नेपाल में शुरू.
• ताकाहीरो हशिगो जापान की ऑटोमोबाइल कंपनी होंडा मोटर कंपनी लिमिटेड के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किए गए.
• पाकिस्तान-अफगानिस्तान में रायटर (Reuter) की ब्यूरो चीफ मारिया गोलोविनिया की रहस्यमय इस्लामाबाद में निधन हो गया.
• पाकिस्तान सर्वोच्च न्यायलय के पूर्व प्रधान न्यायाधीश न्यायमूर्ति राणा भगवान दास का निधन हो गया.

24 फरवरी 2015
• अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण ने जातीय पार्टी के नेता और बांग्लादेश के पूर्व सांसद अब्दुल जब्बर को आजीवन कारावास की सजा सुनाई.
• यूनाइटेड किंगडम (यूके) के हाउस ऑफ लॉर्ड्स ने तीन लोगों के डीएनए का उपयोग कर बच्चे के जन्म को अनुमति  दी.
• गूगल ने फेसबुक की मोबाइल मार्केटिंग स्टार्टअप टोरो का अधिग्रहण किया.
• संयुक्त राज्य अमेरिका ने H-1B वीजा धारकों के जीवनसाथी को वर्क परमिट की अनुमति दिए जाने की घोषणा की

25 फरवरी 2015
• सैन्य क्षेत्र में रूस और साइप्रस के बीच सहयोग तथा साइप्रस के बन्दरगाहों में रूसी युद्धपोतों के आवागमन से संबंधित समझौते पर मास्को में हस्ताक्षर किए गए.
• जमैका की संसद ने 57 ग्राम तक मारिजुआना के व्यक्तिगत प्रयोग को कानूनी मान्यता देने के लिए एक कानून पारित किया.
• टेक्सास के जिला न्यायालय ने प्रौद्योगिकी कंपनी एप्पल पर पेटेंट उल्लंघन मामले में 532.9 मिलियन डॉलर का जुर्माना लगाया.

26 फरवरी 2015
• सिंगापुर की सरकार ने गोपीनाथ पिल्लै को आंध्र प्रदेश के लिए अपना विशेष दूत नियुक्त किया.
• ऑस्ट्रेलिया के शोधकर्ताओं ने दुनिया का पहला 3 डी-प्रिंटेड जेट इंजन का अनावरण किया. 
• फोर्ब्स पत्रिका ने एशिया की 50 प्रभावशाली महिला उद्यमियों की सूची जारी की.

27 फरवरी 2015

• अमेरिकी अभिनेता लियोनार्ड निमॉय का लॉस एंजिल्स में निधन हो गया.
• रूस के पूर्व उप प्रधानमंत्री और वर्तमान में प्रमुख रूसी विपक्षी राजनीतिज्ञ बोरिस नेम्तोस्व की मॉस्को में गोली मारकर हत्या कर दी. 

28 फरवरी 2015

• न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर मार्टिन क्रो को ऑकलैंड के ईडन पार्क ग्राउंड पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद हाल ऑफ फेम में शामिल किया गया.

1 मार्च 2015
• स्पेन के टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल ने जुआन मोनाको को हराकर अर्जेंटीना ओपन 2015 का खिताब जीत लिया.
• अमेरिका और दक्षिण कोरिया का वार्षिक संयुक्त सैन्य अभ्यास प्रारम्भ.

0 comments:

Post a Comment