जगमोहन डालमिया को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) का
अध्यक्ष 1 मार्च 2015 को चयनित किया गया. वह दूसरी बार
बीसीसीआई के अध्यक्ष बने. चेन्नई में बोर्ड की वार्षिक आम बैठक में अध्यक्ष पद
हेतु उनका निर्विरोध चयन किया गया.
डालमिया करीब दस वर्ष बाद दोबारा
बीसीसीआई के अध्यक्ष बने. डालमिया वर्ष 1997 से तीन वर्ष के लिए और वर्ष 2001 से 2004 के बीच पहले भी आईसीसी अध्यक्ष रह चुके हैं.
इसके अलावा संजय पटेल का सचिव और
अनिरूद्ध चौधरी का कोषाध्यक्ष के पद हेतु चयन किया गया. हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ
के प्रमुख अनुराग ठाकुर बीसीसीआई सचिव बने. सीके खन्ना बीसीसीआई के उपाध्यक्ष
चयनित किए गए.
डालमिया वर्ष 1997 से तीन वर्ष के लिए आईसीसी
अध्यक्ष भी रह चुके हैं.
आईपीएल-6 में हुई कथित सट्टेबाज़ी और स्पॉट
फिक्सिंग मामले में मुद्गल समिति की जांच के बाद सर्वोच्च न्यायालय के आदेश पर एन
श्रीनिवासन को अध्यक्ष पद छोड़ना पड़ा था. इसी वजह से बीसीसीआई द्वारा नए चुनाव
आयोजित कराए गए.
0 comments:
Post a Comment