एशियाई खेलों (1998) में स्वर्ण पदक विजेता डिंग्को सिंह राष्ट्रीय मुक्केबाजी चयन पैनल में शामिल -(13-MAR-2015) C.A

| Friday, March 13, 2015

10 मार्च 2015 को 1998 के एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक विजेता डिंग्को सिंह को राष्ट्रीय मुक्केबाजी चयन पैनल में शामिल किया गया है. पैनल का लक्ष्य ओलंपिक में पदक प्राप्त कर  सकने वाले खिलाडियों का चयन करना है. 
वर्तमान में डिंग्को सिंह भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के इम्फाल केंद्र में एक कोच के रूप में कार्य कर रहे हैं. 
अर्जुन पुरस्कार विजेता गोपाल एन देवांग इस 10 सदस्यीय चयन पैनल के अध्यक्ष हैं और इसमें कुछ भारतीय मुक्केबाजी अधिकारी और सभी राष्ट्रीय कोच शामिल किये गए हैं.देश के पहले राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक विजेता को संयोजक नामित किया गया है 
चयन पैनल का कार्यकाल 2016 तक निश्चित किया गया है. राष्ट्रीय मुक्केबाजी चयन पैनल के अन्य सदस्य हैं-

पदम बहादुर मॉल- भारत की पहले एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक विजेता रहे पदम् बहादुर माल को उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है. इन्होने 1962 में जकार्ता एशियाई खेल में मुक्केबाजी में स्वर्ण पदक जीता था .
मोहम्मद अली कमर- इन्होने मैनचेस्टर में 2002 में संपन्न राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीता था.
 मनोज पिंगले-इनको पैनल का संयुक्त सचिव बनाया गया है. इन्होने 1985 में जूनियर एशियाई मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीता था. 
 वी देवराजन- पूर्व विश्व कप कांस्य पदक विजेता वी देवराजन को संयुक्त सचिव बनाया गया है. इन्होने बैंकॉक में 1994 के विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीता था. ये दुसरे ऐसे भारतीय हैं जिन्होंने मिजोरम के पु. ज़ोरामथंगा के बाद मुक्केबाजी विश्व कप में पदक जीता.
भारतीय मुक्केबाजी के उपाध्यक्ष किशन नरसी और जयपाल सिंह समिति के आमंत्रित सदस्यों में से हैं.

0 comments:

Post a Comment