केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने 3 मार्च 2015 को 'शिपिंग संवाद'
वेबसाइट लांच की. इस वेबसाइट को लांच करने का मुख्य उद्देश्य आम
जनता और भारतीय नौवहन क्षेत्र से जुड़े विशेषज्ञों से अनूठे विचार एवं सुझाव
आमंत्रित करना है, ताकि शिपिंग, बन्दरगाह
और अन्तर्देशीय जलमार्ग क्षेत्र में सुधार सम्भव हो सके.
'शिपिंग संवाद' पोर्टल
के जरिये प्रस्तुत किये जाने वाले विचारों एवं सुझावों पर अमल के उद्देश्य से
शिपिंग मंत्रालय इन पर गौर करेगा. समुचित विचारों एवं सुझावों को इस वेबसाइट पर
डाला जायेगा. इसके माध्यम से शिपिंग मंत्रालय वर्ष के पांच सर्वोत्तम सुझावों का
चयन करेगा. इसके साथ ही साथ मंत्रालय समय-समय पर नीतियों के मसौदे/नई पहलों को भी
इस पोर्टल पर अपलोड करेगा, ताकि देश के नागरिकों से मूल्यवान
सुझाव आमंत्रित किया जा सके. इससे शिपिंग मंत्रालय को पारदर्शिता लाने और देश में
नीली क्रान्ति का सूत्रपात करने में मदद मिलेगी. इस पहल का उद्देश्यो भारत में
शिपिंग, बन्दरगाहों और अन्तर्देशीय जलमार्ग के विकास कार्य
से आम जनता और विशेषज्ञों को जोड़ना है.
0 comments:
Post a Comment