भारतीय मूल के अमेरिकी चिकित्सक राहुल जिंदल प्रतिष्ठित फुलब्राइट-नेहरू विशिष्ट सम्मान के लिए चयनित-(05-MAR-2015) C.A

| Thursday, March 5, 2015
भारतीय मूल के अमेरिकी चिकित्सक राहुल जिंदल 3 मार्च 2015 को प्रतिष्ठित फुलब्राइट-नेहरू विशिष्ट सम्मान के लिए चयनित किए गए.
अहमदाबाद स्थित एचएल त्रिवेदी  इंस्टिट्यूट ट्रांसप्लांटेशन ऑफ साइंसेज राहुल जिंदल की मेजबानी करेगा. यह संस्थान एक वर्ष में लगभग 400 गुर्दा प्रत्यारोपण करता है.
राहुल जिंदल मेरीलैंड के बेथेस्डा में यूनिफार्मड सर्विस यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसिज में सर्जरी के प्रोफेसर हैं. जिंदल को उनके उत्कृष्ट योगदान हेतु वर्ष 2013 में अमेरिकी सरकार के प्रतिष्ठित आप्रवासी पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

फुलब्राइट स्कॉलर कार्यक्रम के तहत इस सम्मान को सबसे प्रतिष्ठित सम्मान माना जाता है. इस कार्यक्रम में लगभग चालीस प्रतिष्ठित व्याख्यान, प्रतिष्ठित अनुसंधान और तीन से 12 महीने तक प्रतिष्ठित व्याख्यान / अनुसंधान शामिल हैं.

0 comments:

Post a Comment