स्पेन के टेनिस खिलाड़ी
राफेल नडाल ने जुआन मोनाको को 6-4, 6-1 से पराजित कर
अर्जेंटीना ओपन टेनिस प्रतियोगिता 2015 का खिताब जीता. राफेल
नडाल का वर्ष 2015 में यह पहला खिताब है. फाइनल मैच ब्यूनस
आयर्स लॉन टेनिस क्लब में 1 मार्च 2015 को खेला गया.
जून 2014
में फ्रेंच ओपन टेनिस प्रतियोगिता जीतने के बाद यह उनका पहला खिताब
है. उनके करियर का यह 46वां क्लेकोर्ट खिताब है. उनसे अधिक
क्लेकोर्ट का खिताब सिर्फ अर्जेंटीना के गुलिरेमो विलास 49 ने
जीते हैं.
इस जीत के साथ ही राफेल नडाल ओपन टेनिस के इतिहास में सर्वाधिक खिताब जीतने वाले खिलाड़ियों की सूची में पांचवें नंबर पर आ गए. शीर्ष पर अमेरिका के जिमी कोनोर्स हैं जिन्होंने 109 खिताब जीते हैं. वहीं इवान लेंडल (94), रोजर फेडरर (84) और जॉन मैक्नरो (77) क्रमश: दूसरे, तीसरे और चौथे स्थान पर हैं.
इस जीत के साथ ही राफेल नडाल ओपन टेनिस के इतिहास में सर्वाधिक खिताब जीतने वाले खिलाड़ियों की सूची में पांचवें नंबर पर आ गए. शीर्ष पर अमेरिका के जिमी कोनोर्स हैं जिन्होंने 109 खिताब जीते हैं. वहीं इवान लेंडल (94), रोजर फेडरर (84) और जॉन मैक्नरो (77) क्रमश: दूसरे, तीसरे और चौथे स्थान पर हैं.
0 comments:
Post a Comment