ब्रिटेन की राष्ट्रीय
पर्यटन एजेंसी ‘विजिट ब्रिटेन’ ने 10
मार्च 2015 को बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान को
भारत केंद्रित अभियान ‘बॉलीवुड ब्रिटेन’ अभियान के प्रचार की जिम्मेदारी सौंपी.
इस अभियान के माध्यम से यह एजेंसी भारतीय दर्शकों को आकर्षित करने के
लिए हिंदी फिल्मों में फिल्माए गए स्थानों पर फोकस करना चाहती है. यह वेल्स, स्कॉटलैंड और अन्य कई स्थानों को प्रसिद्ध बनाना चाहती है, जो अभी तक भारतीय पर्यटकों में प्रसिद्ध नहीं हैं.
इस समझौते के साथ सैफ अली
खान पर्यटन स्थलों का प्रचार करने वाले बॉलीवुड की मशहूर हस्तियों में शामिल हो
गए. पर्यटन स्थलों का प्रचार करने वाले अन्य बॉलीवुड अभिनेताओं में अमिताभ बच्चन
(गुजरात), अक्षय कुमार (कनाडा) और दिया मिर्जा
(जापान) शामिल हैं.
0 comments:
Post a Comment