अफ़ग़ानिस्तान में 26 अक्टूबर 2015 को शक्तिशाली भूकंप आया, जिसकी रिक्टर पैमाने पर तीव्रता 7.5 मापी गई. भूकंप का केंद्र अफ़ग़ानिस्तान में काबुल से 256 किलोमीटर उत्तर पूर्व में हिंदूकुश की पहाड़ियों में जमीन के 200 किलोमीटर अंदर था.
अफगानिस्तान में भूकंप से कम से कम 90 लोगों की मौत हो गई और 300 से अधिक लोग घायल हो गए. दूसरी ओर पाकिस्तान में भूकंप से लगभग 230 लोगों की मौत हो गई और 1600 से अधिक लोग घायल हो गए. पाकिस्तान की हुंज़ा घाटी में भूकंप के झटकों के बाद भूस्खलन भी हुआ.
अमरीकी भूगर्भ विज्ञान केंद्र (यूएसजीस) के अनुसार रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 7.5 थी. अफगानिस्तान के अलावा पाकिस्तान, भारत, कजाखस्तान, ताजिकिस्तान, उज्बेकिस्तान और दक्षिण एशिया के कई देशों में भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप के झटके भारत प्रशासित जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और उसके आसपास के राज्यों में भी महसूस किए गए.
0 comments:
Post a Comment