51वां हरियाणा दिवस मनाया गया-(02-NOV-2016) C.A

| Wednesday, November 2, 2016
Haryana Dayहरियाणा स्वर्ण जयंती के रूप में 1 नवंबर 2016 को 51वां हरियाणा दिवस मनाया गया. यह दिवस हरियाणा को भारतीय गणराज्य में राज्य के रूप में 50 वर्ष पूरे होने पर मनाया गया. हरियाणा स्वर्ण जयंती 1 नवंबर 2016 से 31 अक्टूबर 2017 तक मनाया जायेगा. 

हरियाणा स्वर्ण जयंती समारोह

•    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वर्ष भर चलने वाले इस कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया. यह कार्यक्रम गुरुग्राम के ताऊ देवी लाल स्टेडियम में आयोजित किया गया.

•    राज्यपाल कप्तान सिंह सोलंकी इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे.

•    राज्य सरकार ने इस उपलक्ष्य में प्राप्य लिखित अधिनियम, 1881 की धारा 25 के तहत गुरुग्राम में छुट्टी घोषित की.

इस अवसर पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने राज्य को प्रोत्साहन योजनाए समर्पित कीं जिनमें मुख्य रूप से शामिल हैं:

•    सामाजिक सुरक्षा पेंशन: वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन और विशेष आवश्यकता के साथ लोगों के लिए मिलने वाली पेंशन प्रति माह 1400 रुपये से बढ़ाकर 1600 रुपये प्रतिमाह कर दी गयी. इससे राज्य के 11 लाख लोगों को लाभ होगा तथा इससे राज्य के सरकारी खजाने पर 88 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा.

•    बेसहारा बच्चों को वित्तीय सहायता: इसे प्रतिमाह 500 रुपये से बढ़ाकर 700 रुपये प्रतिमाह करने की घोषणा की गयी. स्कूल ना जाने वाले दिव्यांग बच्चों को दी जाने वाली राशि 700 रुपये से बढ़ाकर 1000 रुपये कर दी गयी.

•    भूतपूर्व सैनिकों के लिए वित्तीय सहायता: जिन भूतपूर्व सैनिकों की आयु 60 वर्ष एवं इससे अधिक है उनके लिए वित्तीय सहायता योजना की घोषणा की गयी. इसमें दिव्यांग, उनके अनाथ बच्चों तथा 1962, 1965 एवं 1971 की युद्ध में विधवा हुई महिलाओं को दी जाने वाली सहायता राशि बढ़ाकर 3000 रुपये प्रतिमाह कर दी गयी.

•    खट्टर ने राज्य में होमगार्ड कर्मचारियों को दिए जाने वाले 300 रूपए प्रतिदिन भत्ते को बढ़ाकर 572 रूपये करने का निर्णय लिया.

इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री ने वेब पोर्टल सक्षम (शिक्षित युवा, सम्मानित हुआ) भी आरंभ किया. इसके तहत स्नातकोतर बेरोजगार युवाओं को प्रतिमाह 100 घंटे काम के बदले 9000 रूपये भत्ता प्रदान किया जायेगा. सरकार इस पहल पर 324 करोड़ रुपये व्यय करेगी.

हरियाणा

यह भारत के 29 राज्यों में से एक है जो 1 नवम्बर 1966 को पंजाब से पृथक होकर बनाया गया. क्षेत्रफल (44212 किलोमीटर स्क्वायर) के हिसाब से यह 21वें स्थान पर आता है.  

वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार राज्य की जनसंख्या 25353081 है तथा यह भारत में 18वें स्थान पर है. इसकी राजधानी चंडीगढ़ है तथा फरीदाबाद सबसे अधिक आबादी वाला जिला है.

0 comments:

Post a Comment