केंद्र सरकार ने 2024 ओलंपिक में 50 पदक का लक्ष्य निर्धारित किया-(19-NOV-2016) C.A

| Saturday, November 19, 2016
भारत सरकार ने 2024 के ओलंपिक खेलों में देश के खाते में 50 पदक लाने का लक्ष्य निर्धारित किया है.  केंद्र सरकार ने इस लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु रणनीति तैयार की है. 

लक्ष्य क्रियान्वयन के बारे में-
  • रियो ओलिंपिक में भारत के खराब प्रदर्शन के बाद ही मोदी सरकार ने अगले तीन ओलंपिक खेलों हेतु टास्क फोर्स का भी गठन किया था.
  • 2024 ओलंपिक में 50 मेडल लाने का लक्ष्य लोकसभा में रत्न लाल कटारिया युवा कार्यक्रम और खेल मंत्री विजय गोयल के अनुसार नीति आयोग ने 'आओ खेलें' नाम से एक पत्रिका भी प्रकाशित की है.
  • जिसमें 2024 के ओलंपिक में 50 पदक जीतने का लक्ष्य है.
  • सरकार राष्ट्रीय खेल विकास विधेयक के प्रारूप को और अधिक प्रभावी बना रही है.
  • इसके के लिए विभिन्न हितधारकों और समितियों को सलाह हेतु नामित किया गया है.

0 comments:

Post a Comment