करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में: 21 नवम्बर 2016

| Tuesday, November 22, 2016
iastyyari.blogspot.in पाठकों की सुविधा हेतु प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में करेंट अफेयर्स सारांश शीर्षक से नए रूप में प्रस्तुत कर रहा है. इसमें दी गयी जानकारी आईएएस, पीसीएस, एसएससी, बैंक, एमबीए और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है.
•    भारत और जिस देश के बीच तीन द्विपक्षीय अग्रिम मूल्यनिर्धारण समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए:ब्रिटेन
•    यूपी में देश के सबसे लम्बे एक्सप्रेस वे 'लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे' का उद्घाटन जिसने किया: अखिलेश यादव
•    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने नवम्बर 2016 में जिस नए राज्यव्यापी केन्द्रीयकृत आपातकालीन रिस्पांस सिस्टम का उद्घाटन किया: यूपी-100
•    आयकर विभाग ने अपनी अघोषित राशि दूसरों के बैंक खातों में जमा करवाने वालों को जो चेतावनी दी: जुर्माना व सात साल की कैद
•    भारत ने ओडिशा में परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम जिस मिसाइल का सफल टेस्ट किया: पृथ्वी-II
•    रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने निर्देशित मिसाइल विध्वंसक जिस स्वदेशी पोत का जलावतरण किया: आईएनएस चेन्नई
•    संयुक्त अरब अमीरात के विदेश मंत्री शेख अब्दुल्लाह बिन-जायद-अल-नाहयान का जिस पुरस्कार हेतु चयन किया गया: मदर टेरेसा अंतर्राष्ट्रीय
•    वह राज्य जिसके मुख्यमंत्री ने डिजिटल इंडिया आउटरीच अभियान शुरू किया: अरुणाचल प्रदेश
•    दिल्ली में आयोजित हाफ मैराथन पुरूष वर्ग की दौड़ में जिसने जीत अर्जित की: एलियद किप चोगे
•    राष्ट्रीय जांच एजेन्सी ने मुंबई में जिस धर्मगुरू के विरुद्ध अपराधिक मामला दर्ज किया: जाकिर नाइक
•    जिस देश की ओर से भारत में अक्टूबर 2016 में सर्वाधिक पर्यटकों का आगमन हुआ: बांग्लादेश
•    भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने आँध्रप्रदेश के अपने गोद लिए गाँव पुत्ताम्राजुवारी में जितने करोड़ के परियोजना का उदघाटन किया: 6 करोड़
•    कानपुर, पुखरायाँ के पास 20 नवम्बर 2016 को जिस एक्सप्रेस रेलगाड़ी के 14 डिब्बे पटरी से उतरने के कारण लगभग 120 लोगों की मृत्यु हो गई तथा 200 से अधिक घायल हो गए: इंदौर पटना एक्सप्रेस
•    राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण का नया कार्यकारी अध्यक्ष नवम्बर 2016 में जिसे नियुक्त किया गया: न्यायमूर्ति जे.एस. खेहर
•    भारत और जिस देश के बीच संशोधित डीटीएए समझौते पर हस्ताक्षर किए गए: साइप्रस

0 comments:

Post a Comment