सुशील चंद्रा ने केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड निदेशक का पदभार ग्रहण किया-(02-NOV-2016) C.A

| Wednesday, November 2, 2016
भारतीय राजस्व अधिकारी सुशील चंद्रा ने 1 नवम्बर 2016 को केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) के निदेशक का पदभार ग्रहण किया.

चंद्रा ने 31 अक्टूबर 2016 को सेवानिवृत रानी सिंह नायर के स्थान पर यह पद ग्रहण किया.
केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी)

•    केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड भारत में प्रत्यक्ष करों के निर्धारण की योजना तथा नीतियों के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है.

•    यह केंद्रीय वित्त मंत्रालय के तहत आयकर विभाग की नीति बनाने का निकाय है.

•    यह केन्द्रीय राजस्व बोर्ड अधिनियम, 1963 के तहत वैधानिक प्राधिकरण है.

•    सीबीडीटी का निदेशक भारत सरकार में वरिष्ठ आईआरएस अधिकारी होता है.

•    केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड का अध्यक्ष भारत सरकार का विशेष सचिव होता है तथा भारतीय राजस्व सेवा संवर्ग को ऑडिट भी करता है.

•    सीबीडीटी निदेशक का पद वरीयता क्रम में महालेखा परीक्षक, लेफ्टिनेंट जनरल, वाइस एडमिरल अथवा एयर मार्शल, सीबीआई निदेशक और उप-नियंत्रक से ऊपर होता है.

0 comments:

Post a Comment