मर्चेंट नेवी कैप्टन राधिका मेनन बहादुरी पुरस्कार से सम्मानित-(24-NOV-2016) C.A

| Thursday, November 24, 2016

मर्चेंट नेवी कैप्टन राधिका मेनन को 21 नवम्बर 2016 को बहादुरी पुरस्कार से सम्मानित किया गया. कैप्टन राधिका मेनन ने लंदन में अंतरराष्ट्रीय समुद्री संगठन के मुख्यालय में पुरस्कार समारोह में अपना पदक और प्रमाणपत्र ग्रहण किया. उन्हें यह पुरस्कार बंगाल की खाड़ी में मछली पकड़ने वाली एक नौका से सात मछुआरों को नाटकीय ढंग से बचाने के लिए दिया गया. वे आईएमओ के पुरस्कार से पुरस्कृत होने वाली पहली महिला बन गयी हैं.
राधिका मेनन के बारे में:
•    मेनन तेल उत्पाद टैंक संपूर्ण स्वराज की मास्टर है.
•    वे भारतीय मर्चेंट नेवी में पहली महिला कप्तान है.
•    भारत सरकार ने कैप्टन मेनन को सभी 7 मछुआरों को मछली पकड़ने वाली नौका दुर्गाम्मा से बचाने के लिए नामित किया.
पुरस्कार से संबंधित मुख्य तथ्य:
•    यह पुरस्कार प्रतिवर्ष किसी विशिष्ट बहादुरी के लिए प्रदान किया जाता है.
•    अंतर्राष्ट्रीय समुदाय संगठन ने इस वार्षिक पुरस्का‍र की स्थापना उन लोगों को सम्मान देने के लिए की है, जो जान जोखिम में डालकर विशिष्टक बहादुरी का काम करते हैं.
•    वर्ष 2015 में यह पुरस्कार संयुक्त राज्य अमेरिका के क्रिस्टोफर लियोन को दिया गया था.

0 comments:

Post a Comment