करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में: 15 नवम्बर 2016

| Wednesday, November 16, 2016
iastyyari.blogspot.in पाठकों की सुविधा हेतु प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में करेंट अफेयर्स सारांश शीर्षक से नए रूप में प्रस्तुत कर रहा है. इसमें दी गयी जानकारी आईएएस, पीसीएस, एसएससी, बैंक, एमबीए और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है.
•    नोटबंदी के कारण बैंकों में लगी कतारों को कम करने के लिए सरकार ने इस कदम की घोषणा की: उंगली पर स्याही लगाई जाएगी
•    इतने वर्ष बाद पृथ्वी के नजदीक आने पर एशिया में सुपर मून दिखाई दिया: 68 वर्ष
•    वह महिला खिलाड़ी जिसने पहला इंडियन ओपन ख़िताब जीतकर इतिहास रचा: अदिति अशोक
•    वह अभिनेता जिन्हें 200 से अधिक सफल फिल्मों में योगदान देने के कारण मानद ऑस्कर पुरस्कार से सम्मानित किया गया: जैकी चैन
•    भारत-चीन का संयुक्त प्रशिक्षण अभ्यास  15 नवम्बर से 27 नवंबर 2016 तक जिस शहर में आयोजित करने की घोषणा की गई: पुणे
•    भारत के उस हॉकी प्रशासक का नाम यह है जो नवम्बर 2016 को अंतर्राष्ट्रीय हॉकी फेडरेशन के अध्यक्ष चुने गए: नरिन्दर बत्रा
•    मर्सिडीज के ब्रिटिश ड्राइवर लुइस हैमिल्टन ने नवम्बर 2016 में जिस खिताब को जीता: ब्राजीलियन ग्रां प्री
•    फार्क विद्रोहियों ने नवम्बर 2016 में जिस देश की सरकार से शांति समझौता किया: कोलंबिया सरकार
•    देश के पहले बैंकिग रोबोट ने काम करना शुरु किया है. इसका नाम यह है: लक्ष्मी
•    जिस देश के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ने बतौर वेतन केवल एक डॉलर और आवकाश न लेने की घोषणा की: अमेरिका
•    भारत में 15 नवंबर 2016 को जिस राज्य का 17वां स्थापना दिवस मनाया गया: झारखंड
•    दिल्ली के इंडिया गेट लॉन से बैंकॉक तक के लिए एक मैत्री मोटर कार रैली को हरी झंडी दिखाकर जिस केंद्रीय मंत्री ने रवाना किया: केंद्रीय उर्वरक राज्यट मंत्री मनसुख लाल मंडाविया
•    जिस ने भारतीय अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले के 36वें संस्करण का उद्घाटन किया: राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी
•    निम्न में से जिस खिलाड़ी ने 43वीं राष्ट्रीय महिला प्रीमियर शतरंज खिताब जीता: पद्मिनी राउत
•    भारत और जिस देश ने व्यापार, वाणिज्य और परिवहन को लेकर एक समझौता किया: भूटान

0 comments:

Post a Comment