20 साल बाद दुर्लभ जीव 'इलि पिका' की खोज-(18-NOV-2016) C.A

| Friday, November 18, 2016
दुनिया के सबसे नायाब जानवरों में से एक 'इलि पिका' की खोज लगभग 20 वर्ष बाद की गयी. पहाड़-निवासी इस मायावी दुर्लभ जीव को लंदन में देखा गया. दुर्लभ जीव 'इलि पिका' को नया नाम 'मैजिक रैबिट' दिया गया है.
इलि पिका के बारे में -
  • वर्तमान में 'इलि पिका लुप्तप्राय हो रहा है.
  • इस जानवर की पहली बार तस्वीर चीन के तिएनशान पहाड़ों में 1983 में ली वेईडॉन्ग ने ली.
  • इसकी प्रजाति को आधिकारिक तौर पर ओचोटोना इलिएन्सिस (Ochotona iliensis) के नाम से जाना जाता है.
  • यह नाम ली के गृहनगर के नाम पर रखा गया है.
  • ली एक संरक्षणवादी हैं और इस जानवर की सबसे हालिया तस्वीर उन्होंने जुलाई 2014 में ली.
  • वैज्ञानिकों को भी इस जीव के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है.
  • वैज्ञानिकों का मानना ​​है कि यह खरगोश की प्रजाति से संबंधित जीव है.
  • ली के अनुसार इस जीव को पहली बार देखे जाने के बाद इलि पिका की आबादी में जबरदस्त गिरावट आई है.
  • प्रदूषण और ग्लोबल वार्मिंग के कारण इस जीव की आबादी कम होती जा रही है. वर्तमान में, कोई भी आधिकारिक संगठन नहीं है, जो इलि पिका के संरक्षण के लिए अध्ययन करे या काम करे.
  • अनुमान के अनुसार इनकी आबादी लगभग 70 फीसद तक कम हो गई है.
ली के बारे में -
  • ली जल्द ही सेवानिवृत्त हुए हैं.
  • इन प्राणियों के प्रति संवेदनशील ली अब इन प्राणियों से सम्बंधित अध्ययन पर और अधिक समय बिता सकते हैं.
  • ली और कुछ अन्य स्वयंसेवकों का अनुमान है कि इस जीव की वर्तमान जनसंख्या करीब 1000 के लगभग है.

0 comments:

Post a Comment