पद्मिनी राउत ने राष्ट्रीय चेस प्रीमियर शतरंज खिताब जीता-(16-NOV-2016) C.A

| Wednesday, November 16, 2016
इंटरनेशनल मास्टर पद्मिनी राउत ने 43वीं राष्ट्रीय महिला प्रीमियर शतरंज खिताब जीत लिया. यह खिताब पद्मिनी राउत ने लगातार तीसरी बार जीता है. पद्मिनी ने प्रतियोगिता 11 गेम में 8 अंक अर्जित करके जीती.
 
पीएसपीबी की साथी खिलाड़ी ईशा करावडे के विरुद्ध 14 नवम्बर 2016 को खेला गया मुकाबल ड्रॉ होने के बाद पद्मिनी को यह सफलता मिल सकी.  
इससे पहले उन्होंने महाराष्ट्र-2014 और कोलकाता-2015 में यह खिताब अपने नाम किया. अगली विश्व टीम शतरंज चैंपियनशिप हेतु पद्मिनी का भारतीय टीम में स्थान सुनिश्चित है.

पद्मिनी के बारे में-  
  • चैंपियनशिप में पद्मिनी कई राउंड में बहुत अच्छा नहीं खेल सकीं.
  • इस खराब प्रदर्शन के कारण लगभग 70 अंक तक गंवाने पड़ सकते हैं.
  • ओडिशा की पद्मिनी को इस जीत के लिए स्वर्ण पदक प्रदान किया जाएगा.
  • भारतीय शतरंज खिलाड़ी पद्मिनी राउत का जन्म 5 जनवरी 1994 को बरम्बागढ़ उड़ीसा में हुआ.
  • अपने पिता के प्रोत्साहन के कारण शतरंज खिलाड़ी पद्मिनी राउत ने 09 वर्ष की अवस्था में शतरंज खेलना आरम्भ किया.  
  • अंतरराष्ट्रीय मास्टर और महिला ग्रैंडमास्टर का खिताब भारतीय शतरंज खिलाड़ी पद्मिनी राउत के नाम है.
  • उन्होंने 2008 में अंडर 14 विश्व महिला चैम्पियनशिप, और 2014 व 2015 में दो बार भारतीय महिला चैम्पियनशिप जीती.
  • 2009 में उन्हें ओडिशा सरकार द्वारा एकलव्य पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
अन्य खिलाड़ी-
  • चैंपियनशिप में विजयलक्ष्मी ने रजत पदक और ईशा ने कांस्य पदक जीता.
  • एयर इंडिया की एस विजयलक्ष्मी ने आखिरी बाजी में पीएसपीबी की आर वैशाली को हराकर रजत पदक जीता.
  • उन्होंने 7.5 अंक अर्जित लिए जबकि ईशा को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा.
  • आखिरी दौर में सौम्या स्वामीनाथन मेरी एन गोम्स से हार गयीं. वह ईशा के साथ संयुक्त रोप से तीसरे स्थान पर रहीं. इन दोनों के एक समान सात-सात अंक रहे.
  • मेरी एन गोम्स पांचवें स्थान पर रहीं. वह 5.5 अंक के साथ पांचवें स्थान पर रहीं.
  • पद्मिनी से पहले यह खिताब लगातार 3 साल तक मेरी एन. गोम्स ने जीता था,
  • टीम में जिन दो अन्य सदस्यों की जगह पक्की है, उनमें ग्रैंडमास्टर कोनेरू हंपी और डी हरिका शामिल हैं.
  • पिछले 6 साल में भारत को सिर्फ 2 राष्ट्रीय विजेता मिले.
चैंपियनशिप के अन्य परिणाम-
अन्य खिलाडिय़ों में तमिलनाडु की महालक्ष्मी, एयर इंडिया की निशा मेहता, तमिलनाडु की बाला कनम्मा और एल.आई.सी. की स्वाति घाटे 5 अंक बनाकर क्रमश: छठे, 7वें, 8वें और 9वें स्थान पर रही.
एलआईसी की किरण मनीषा मोहंती 4 अंक बनाकर 10वें और तमिलनाडु की आर. वैशाली और प्रत्युषा बोदा 11वें और 12वें स्थान पर रही.

0 comments:

Post a Comment