गोल्फ खिलाड़ी चौरसिया ने एशियाई टूर खिताब जीता-(18-NOV-2016) C.A

| Friday, November 18, 2016
भारतीय गोल्फर एसएसपी चौरसिया ने 13 नवम्बर 2016 एशियाई टूर खिताब जीता. फिलीपींस में रिसॉर्ट्स विश्व मनीला मास्टर्स में 10 लाख डॉलर की पुरस्कार राशि जीता.
यह इनका भारत के बाहर पहला एशियाई टूर खिताब है. चौरसिया ने टूर्नामेंट के अंतिम दिन में मलेशियाई निकोलस फंग और अमेरिकी सैम चेन को हराया.
भारत के शुभंकर शर्मा, चिराग कुमार और ज्योति रंधावा 18 अंडर-270 के स्कोर के साथ संयुक्त चौथे स्थान पर रहे. तीनों को एक समान 41 हजार 433 डॉलर की पुरस्कार राशि जीता.
एसएसपी चौरसिया के बारे में:
•    एसएसपी चौरसिया का पूरा नाम शिव शंकर प्रसाद चौरसिया हैं.
•    इनका जन्म 15 मई 1978 को कोलकाता में हुआ था.
•    यह एक भारतीय प्रोफेशनल गॉल्फ़र है.
•    उन्होंने वर्ष 2016 में हीरो इंडियन ओपन गोल्फ ख़िताब जीता.
•    उन्होंने वर्ष 2011 में अवंता मास्टर्स गोल्फ टूर्नामेंट का ख़िताब जीता.
•    उन्होंने वर्ष 2008 में भी इंडियन मास्टर्स टूर्नामेंट का ख़िताब जीता था.

0 comments:

Post a Comment