आईओसी ने 10 एथलीटों से उनका ओलंपिक मेडल वापस लिए-(22-NOV-2016) C.A

| Tuesday, November 22, 2016
अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने 2008 ओलंपिक पदकों के विजेता रहे दस एथलीटों से उनके पदक वापस ले लिए. यह कदम संबंधित एथलीटों के अलग– अलग प्रतिबंधित स्टेरोयॉड्स के सेवन का दोषी पाए जाने पर उठाया गया है.
मुख्य विवरण:
•    दस में से नौ एथलीट भूतपूर्व सोवियत संघ देशों के हैं.
•    इनमें से कोई भी स्वर्ण पदक विजेता नहीं है.
•    तीन रजत पदक विजेता हैः पहलवान विटाली रहिमोव और खासान बारोएव , क्रमशः अजरबैजान और रूस के, एवं कजाकिस्तान के भारोत्तोलक एरीना नेकरासोवा.
•    दो कांस्य पदक विजेता हैं– ग्रीस की ट्रिपल जंपर क्रिसोपिगि देवेत्जी और यूक्रेन के पोल वॉल्टर डेनिस युरचेनकोव.
•    इन नतीजों के बाद 2008 ओलंपिक में प्रतिबंधित दवाओं के सेवन का दोषी पाए जाने वाले कुल पदक विजेता भारोत्तोलकों की संख्या 22 हो गई है.
•    इनके अलावा, 2008 ओलंपिक खेलों में कोई भी पदक नहीं जीत सके छह एथलीटों को भी अयोग्य घोषित कर दिया गया है.
•    इन छह अयोग्यों में से एक हैं रूस की एलीना स्लेसारेन्को– 2004 में महिला उंची कूद प्रतियोगिता की स्वर्ण पदक विजेता– 2008 के ओलंपिक में वे चौथे स्थान पर थीं और यूक्रेन की वीटा पालमर, यह पांचवें स्थान पर रहीं थीं.
दूसरों के लिए पदक की उम्मीद:
•    डेनिस युर्चेन्को पर प्रतिबंध लगाने से, अमेरिकी एथलीक डेरेक माइल्स के 2008 खेलों में पुरुषों के पोल वॉल्ट प्रतिस्पर्धा में कांस्य पदक मिलने की उम्मीद है.
•    अक्टूबर 2016 में रूस की अन्ना चिचेरोवा को स्टेरॉयड टूरिनाबोल के सेवन में पॉजिटिव पाए जाने के बाद से महिलाओं की ऊंची कूद में कांस्य पदक का स्थान पहले से ही खाली है. अब स्लेसारेन्को और पलमार, जो चौथे और पांवें पायदान पर थीं, को अयोग्य घोषित कर दिए जाने के बाद छठे स्थान पर रहीं संयुक्त राज्य की चौउन्ते लोवे को कांस्य पदक मिल जाएगा.
•    महिलाओं की भारोत्तोलन (75 किग्रा) श्रेणी में यूक्रेन के ओल्हा कोरोब्का और कजाकिस्तान की मारिया ग्राबोवेत्साया के रजत और कांस्य पदक पद से बाहर किए जाने के बाद मरियम उस्मान भारोत्तोलन में ओलंपिक पदक जीतने वाली दूसरी नाइजीरियाई महिला खिलाड़ी बन जाएंगी.
•    कनाडा की भारोत्तोलक क्रिस्टीन गिरार्ड को भी इन प्रतिबंधों से लाभ होगा. रजत पदक विजेता एरीना नेकरासोवा के अयोग्य घोषित किए जाने के साथ ही उन्हें कांस्य पदक मिल जाएगा और वर्तमान कांस्य पदक विजेता ताइवान की लू यिंग– ची को रजत पदक मिल जाएगा.

0 comments:

Post a Comment