केंद्र सरकार ने 1000 के नोट नए डिजाइन में जारी करने की घोषणा की-(11-NOV-2016) C.A

| Friday, November 11, 2016
500 और 2000 के नये नोट जारी करने के बाद केंद्र सरकार ने 1000 के नोट नए डिजाइन में जारी करने की घोषणा की है. आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास के अनुसार आगामी कुछ महीनों में सरकार सभी प्रकार के नोटों को नए अवतार में बाजार में जारी करेगी.
काला धन और आतंकी गतिविधियों के दृष्टिगत सरकार ने 08 नवम्बर 2016 को 500 और 1000 के नोंटों को आम चलन से प्रतिबंधित कर दिया था. सभी करेंसी नोटों को नए डिजाइन और सुरक्षा के साथ बाजार में दोबारा उतारा जाएगा.
  • सौ, पचास और दूसरे करेंसी नोटों को कानूनी तौर पर मान्यता प्राप्त हैं.
  • समय समय पर नई सुविधाओं और डिजायन के साथ नोटों की खेंप बाजार में उतारी जाएगी.
  • नए नोटों को बाजार में उतारने का फैसला अचानक नहीं लिया गया.
  • इसकी प्रक्रिया पिछले कई महीनों से चल रही थी. इसमें आरबीआई के मात्र 2 से 3 अधिकारी ही शामिल थे.

0 comments:

Post a Comment