करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति: 14 नवंबर 2016 से 19 नवंबर 2016 तक

| Sunday, November 20, 2016
iastyyari.blogspot.in पाठकों की सुविधा हेतु साप्ताहिक करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति से नए रूप में प्रस्तुत कर रहा है. इसमें दी गयी जानकारी आईएएस, पीसीएस, एसएससी, बैंक, एमबीए और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है.
  • निम्न में से किस देश ने अंतर्राष्ट्रीय अपराध न्यायालय से अपना नाम वापस लिया: रूस
  • वैज्ञानिकों ने प्रकाश संश्लेषण में सुधार कर फसल की उपज कितनी प्रतिशत बढ़ा दी: 15%
  • किस शहर की मेट्रो को 130 मिलियन यूरो का AFD क्रेडिट मिला है: नागपुर
  • ऑक्सफ़ोर्ड शब्दकोष ने निम्न में से किस शब्द को अपना वर्ष 2016 का अंतर्राष्ट्रीय शब्द घोषित किया है: पोस्ट-ट्रुथ
  • देश के जिस शहर में मेट्रो ट्रेन पहली बार कैशलैस मेट्रो बनी: मुंबई
  • नई व्यवस्था के तहत केंद्र सरकार ने एटीएम के अलावा जिसको दो हजार रुपए निकालने हेतु अधिकृत किया: कुछ पेट्रोल पंप
  • उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी से निष्कासित जिस नेता को पुन: पार्टी में शामिल कर लिया गया: रामगोपाल यादव
  • विश्व व्यापार मेला में कैशलेस लेनदेन हेतु जिस संस्था ने पहल की: आईटीपीओ
  • अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन (आईएसए) को कानूनी संस्था के रूप में अस्तित्व में लाने हेतु जितने और देशों के हस्ताक्षर की आवश्यकता है: 15
  • वह क्रिकेटर जिसने द्वितीय विश्व युद्ध के पहले अपना प्रथम श्रेणी क्रिकेट करियर शुरू किया: लियो हैरिसन
  • अंतरराष्ट्रीय टेनिस हॉल ऑफ फेम के उस सदस्य का नाम जिसका हाल ही में 102 वर्ष की अवस्था में निधन हो गया: गार्डनर मुलॉय
  • हाल ही में जिस राज्य के मुख्यमंत्री ने हर घर बिजली लगातार योजना का उद्घाटन किया: बिहार
  • केंद्र सरकार ने जिस विवादित इस्लामी उपदेशक के एनजीओ पर प्रतिबंध लगाया: जाकिर नाइक
  • हरियाणा के फर्राटा धावक धरमबीर सिंह पर राष्ट्रीय डोपिंग निरोधक एजेंसी ने जितने साल का प्रतिबंध लगाया है: आठ साल
  • वह देश जिसने नियंत्रण रेखा के पास लगातार किए जा रहे संघषर्विराम उल्लंघन पर पाकिस्तान को एक ‘डेमार्श’ जारी किया: भारत
  • सबसे तेज सुपरकंप्यूटरों की सूची में यह देश लगातार 8वीं बार भी अव्वल रहा: चीन
  • जलवायु परिवर्तन प्रदर्शन सूचकांक में भारत जितने स्थान पर रहा: 20वें
  • भारत और चीन के बीच हैण्ड-इन-हैण्ड के नाम से संचालित संयुक्त सैन्य प्रशिक्षण अभ्यास का छठवाँ संस्करण नवम्बर 2016 से भारत के जिस स्थान पर शुरू हुआ: पुणे
  • विमुद्रीकरण के निर्णय पर जिस राज्य ने पहला प्रस्ताव पारित किया: छत्तीसगढ़
  • चीन के वह प्रशासनिक अधिकारी जो वैश्विक सहयोग एजेंसी इंटरपोल के मुखिया बनने वाले पहले चीनी बन गए हैं: मेंग होंगवेई
  • दक्षिण कोरिया की दिग्गज इलेक्ट्रॉनिक कम्पनी सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक ने जिस अमेरिकी ऑडियो कम्पनी का 8 अरब डॉलर में अधिग्रहण करने की घोषणा की: हरमन
  • वह सरकार जिसने प्राइमरी के छात्रों को हिंदी समेत अन्य भाषा सिखाने के मकसद से एक ऑनलाइन प्रोग्राम लॉन्च करने की घोषणा की है: ऑस्ट्रेलिया सरकार
  • भारत और जिस देश के बीच जल संसाधन प्रबंधन और कृषि क्षेत्र में सहयोग पर समझौते किए गए: इजरायल
  • कर्मचारी राज्य बीमा निगम ने जिस शहर में अपने लाभार्थियों के लिए ‘कहीं भी-कभी भी’ चिकित्सा सुविधा की शुरुआत की है: दिल्ली
  • जिस गोल्फ खिलाड़ी ने भारत के बाहर पहला एशियाई टूर खिताब जीता: एसएसपी चौरसिया
  • कैबिनेट ने जिस परियोजना के तहत ट्रंक इन्फ्रास्ट्रक्चर के घटकों के विकास को मंजूरी दी: डीएमआईसी
  • केन्द्र सरकार ने आधार-धारकों से जुड़ी तमाम जानकारियों तथा समस्याओं के लिए एक नया आधार टोल फ्री नम्बर शुरू कर दिया. यह नया नम्बर यह है: 1947
  • अंतरराष्ट्रीय सौर गठजोड़ प्रारूप समझौते पर जितने देशों ने हस्ताक्षर किए: 20 से अधिक
  • 27 फरवरी 2012 के उच्चेतम न्या यलय के निर्णय के अनुपालन में केंद्र सरकार ने यह निर्णय लिया: नदियों को जोड़ने हेतु विशेष समिति का गठन
  • उच्चतम न्यायालय ने तमिलनाडु में सांडों की लड़ाई वाले खेल जल्लीकट्टू और देश में बेलगाड़ी दौड़ों पर पाबंदी सम्बन्धी पुनर्विचार याचिका पर जिस निर्णय को दिया: खारिज कर दिया
  • राष्ट्रीय प्रेस दिवस मनाया जाता है: 16 नवम्बर
  • केंद्र सरकार द्वारा लागू पांच सौ और एक हजार रुपए के नोटों के विमुद्रीकरण के निर्णय को जिस प्रदेश की विधानसभा ने पारित कर दिया: छत्तीसगढ़
  • विश्व के सबसे नायाब जानवर 'इलि पिका' की खोज लगभग 20 वर्ष बाद की गयी. इसका नया नाम यह है: मैजिक रैबिट
  • जम्मू-कश्मीर के जिस पूर्व राज्यपाल का हाल ही में निधन हो गया: लेफ्टिनेंट जनरल एस के सिन्हा
  • जिस उच्चतम संस्था ने पांच सौ और एक हजार रूपये के करेंसी नोट का चलन बंद करने के सरकार की अधिसूचना पर रोक लगाने से इंकार कर दिया- उच्‍चतम न्‍यायालय
  • जिस देश में हाल ही में हुए चुनाव में पहली बार मतदान रसीद पर हिंदी को स्थान दिया गया- अमेरिका
  • पंतनगर एयरपोर्ट पर फ्लाइंग ट्रेनिंग हेतु चालित चार्टड प्लेन कंपनी अंबर एविएशन सर्विसेज का दिल्ली की जिस कंपनी ने अधिग्रहण कर लिया- ग्लोबल कॉनेक्ट सर्विसेज
  • मारूति सुजुकी इंडिया ने जिस स्थान पर औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान स्थापित करने का निर्णय लिया- मेहसाणागुजरात
  • जिस देश की सरकार ने 100 से ज्यादा तुर्की शिक्षकों एवं उनके परिवार वालों को 20 नवंबर तक पाकिस्तान छोड़ देने के आदेश किए है- पाकिस्तान
  • नवतेज सरना ने हाल ही में जिस देश में भारत के नए राजदूत का पद भार संभाला- अमेरिका
  • अमरीका ने जिस देश के लिये 95 मिलियन डॉलर की दो वित्तीय परियोजनाओं की घोषणा की- भारत
  • छः दिवसीय भारत दौरे पर जिस देश के राष्ट्रपति 14 नवम्बर 2016 को मुंबई पहुंचे- इजराइल
  • फ़ेडरल बैंक ने भारतीय रिज़र्व बैंक से जिस देश में अपनी पहली अंतर्राष्ट्रीय विदेशी शाखा खोलने की अनुमति प्राप्त कर ली- दुबई
  • यस बैंक ने जिसको समूह का अध्यक्ष तथा ग्लोबल इंडियन बैंकिंग का प्रमुख नियुक्त किया- अमरेश आचार्य
  • 15 नवम्बर 2016 को भारत के जिस राज्य का स्थापना दिवस मनाया गया- झारखंड
  • भारत सरकार ने बैंकों में लगने वाली भीड़ को काबू करने तथा कैश की समस्या को सुलझाने के लिए जिस तरह के समाधान की पैरवी की - उंगली पर स्याही लगाना
  • भारत सरकार ने जिस बैंक के साथ गंगा पर भारत का सबसे लम्बा पुल बनाये जाने हेतु 500 मिलियन अमेरिकी डॉलर का समझौता किया- एशियन डेवलपमेंट बैंक
  • जिसने लेबनान के 13वें राष्ट्रपति के रूप में पदभार संभाला- मिशेल ओउन
  • जिस औद्योगिक समूह ने 15 नवंबर 2016 को इंटरनेट आफ थिंग्स (आईओटी) सेवा उद्यम ‘अनलिमिट’ आरम्भ करने का निर्णय लिया- रिलायंस  समूह
  • नोटबंदी के कारण बैंकों में लगी कतारों को कम करने के लिए सरकार ने इस कदम की घोषणा की: उंगली पर स्याही लगाई जाएगी
  • इतने वर्ष बाद पृथ्वी के नजदीक आने पर एशिया में सुपर मून दिखाई दिया: 68 वर्ष
  • वह महिला खिलाड़ी जिसने पहला इंडियन ओपन ख़िताब जीतकर इतिहास रचा: अदिति अशोक
  • वह अभिनेता जिन्हें 200 से अधिक सफल फिल्मों में योगदान देने के कारण मानद ऑस्कर पुरस्कार से सम्मानित किया गया: जैकी चैन
  • भारत-चीन का संयुक्त प्रशिक्षण अभ्यास  15 नवम्बर से 27 नवंबर 2016 तक जिस शहर में आयोजित करने की घोषणा की गई: पुणे
  • भारत के उस हॉकी प्रशासक का नाम यह है जो नवम्बर 2016 को अंतर्राष्ट्रीय हॉकी फेडरेशन के अध्यक्ष चुने गए: नरिन्दर बत्रा
  • मर्सिडीज के ब्रिटिश ड्राइवर लुइस हैमिल्टन ने नवम्बर 2016 में जिस खिताब को जीता: ब्राजीलियन ग्रां प्री
  • फार्क विद्रोहियों ने नवम्बर 2016 में जिस देश की सरकार से शांति समझौता किया: कोलंबिया सरकार
  • देश के पहले बैंकिग रोबोट ने काम करना शुरु किया है. इसका नाम यह है: लक्ष्मी
  • जिस देश के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ने बतौर वेतन केवल एक डॉलर और आवकाश न लेने की घोषणा की: अमेरिका
  • भारत में 15 नवंबर 2016 को जिस राज्य का 17वां स्थापना दिवस मनाया गया: झारखंड
  • दिल्ली के इंडिया गेट लॉन से बैंकॉक तक के लिए एक मैत्री मोटर कार रैली को हरी झंडी दिखाकर जिस केंद्रीय मंत्री ने रवाना किया: केंद्रीय उर्वरक राज्यट मंत्री मनसुख लाल मंडाविया
  • जिस ने भारतीय अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले के 36वें संस्करण का उद्घाटन किया: राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी
  • निम्न में से जिस खिलाड़ी ने 43वीं राष्ट्रीय महिला प्रीमियर शतरंज खिताब जीता: पद्मिनी राउत
  • भारत और जिस देश ने व्यापार, वाणिज्य और परिवहन को लेकर एक समझौता किया: भूटान

0 comments:

Post a Comment