पीवी सिंधू ने चीन ओपन सुपर सीरीज प्रीमियर का खिताब जीता-(22-NOV-2016) C.A

| Tuesday, November 22, 2016
पीवी सिंधू ने 20 नवम्बर 2016 को चीन ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के फाइनल में चीन की सुन यू को हराते हुए अपना पहला सुपर सीरीज प्रीमियर खिताब जीता. उन्होंने 700000 डॉलर के इनामी चीन प्रतियोगिता पर जीत हासिल की.
सिंधू ने अपना शानदार प्रदर्शन दिखाते हुए सुन यू को एक घंटे और नौ मिनट में 21-11 17-21 21-11 से हराकर यह प्रतिष्ठित खिताब पर कब्ज़ा किया.
चाइना ओपन में अब तक केवल चीनी खिलाड़ियों का ही दबदबा रहा है. अब तक 25 में से 23 बार चीनी खिलाड़ियों ने ही इस खिताब को अपने नाम किया है.
साइना नेहवाल ने वर्ष 2014 में चीन ओपन का खिताब जीता था जबकि वर्ष 2015 में उप विजेता रही थी.
पीवी सिंधू के बारे में:
•    पीवी सिंधू का जन्म 5 जुलाई 1995 को हैदराबाद में हुआ था.
•    पीवी सिंधु को विश्व में 11वें नंबर की वरीयता प्राप्त है.
•    पीवी सिंधू ने मलयेशियाई ग्रां प्री-2013 के महिला एकल वर्ग का खिताब जीता था.
•    पीवी सिंधू, सायना नेहवाल के बाद मलयेशियाई ग्रां प्री का खिताब जीतने वाली दूसरी भारतीय महिला बैडमिंटन खिलाड़ी हैं.
•    उन्होंने वर्ष 2011 के डच ओपन में रजत पदक जीता.
•    उन्होंने वर्ष 2012 की इंडिया ओपन ग्रां प्री में रजत पदक जीता था.
•    भारत की महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू ने विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप-2013 के महिला एकल का कांस्य पदक जीता.
•    उन्होंने महिला एकल में चीन की शिजियान वांग को पराजित कर विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप-2013 के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली भारत की प्रथम महिला बनी थीं.
•    उन्होंने कॉमनवेल्थ गेम्स-2014 में कांस्य पदक भी जीता था.
•    उन्होंने रियो ओलम्पिक-2016 में रजत पदक जीता.

0 comments:

Post a Comment