मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हर घर बिजली लगातार योजना का उद्घाटन किया-(18-NOV-2016) C.A

| Friday, November 18, 2016
BIHARबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 15 नवम्बर 2016 को सात निश्चय के तहत हर घर बिजली लगातार योजना की शुभारंभ की. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने 40.83 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन किया.
उन्होंने 440 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास भी किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि बिजली के लक्ष्य को दो साल में पूरा कर लिया जाएगा.
गरीबों को राहत देते हुए सीएम ने घोषणा की कि एपीएल-बीपीएल परिवार को मुफ्त बिजली कनेक्शन दिया जाएगा. कहा कि सात निश्चय में एक निश्चय आज धरातल पर है. मुख्यमंत्री ने कहा कि बिजली के क्षेत्र में लगातार सुधार हो रहा है.
बिजली के क्षेत्र में शेयर बढ़ा है. राज्य सरकार एशियन डेवलपमेंट बैंक (एडीबी) से ऋण लेकर अपनी बिजली योजनाओं पर काम कर रही है.
उन्होंने कहा की हर घर बिजली पहुंचाना लक्ष्य है. इस अंतर्गत उन्होंने वास्तविक सर्वे की बात कही थी. घर-घर जाकर यह पूछा गया कि बिजली कनेक्शन है या नहीं.

0 comments:

Post a Comment