संसद में 01 फरवरी को आम बजट प्रस्तुत किया जाएगा-(18-NOV-2016) C.A

| Friday, November 18, 2016
फरवरी के अंत में पेश होने वाला वित्त वर्ष 2017-18 का केंद्रीय आम बजट  इस बार निर्धारित समय से पूर्व ही पेश कर दिया जाएगा. 15 नवम्बर 2016 को सरकार ने आम बजट की तारीख की आधिकारिक घोषणा कर दी. इससे पहले फरवरी के अंतिम हफ्ते में आम बजट पेश किया जाता था.
  • रेल बजट भी इस बार आम बजट के ही साथ प्रस्तुत किया जाएगा.
  • केंद्र सरकार द्वारा सितंबर माह में ही रेल बजट का विलय आम बजट में कर दिया गया था.
  • पिछले 92 सालों से रेल बजट और आम बजट अलग-अलग पेश होते आए हैं
  • अब तक निर्धारित समय से पूर्व आम बजट प्रस्तुत करने से बजट में किए गए प्रावधानों को जल्द लागू करने में सुविधा होगी.
  • केंद्र सरकार ने राज्यों से भी आग्रह किया था कि इसका लाभ उठाने के लिए वह अपनी योजनाओं को इसी के अनुरूप आगे बढ़ाएं.
समय पूर्व आम बजट से लाभ-
  • इकोनॉमिक अफेयर्स सेक्रेटरी शक्तिकांत दास के अनुसार आम बजट को उसकी निर्धारित तिथि से एक एक माह पूर्व प्रस्तुत करने के पीछे मकसद पूरी बजट प्रक्रिया को 31 मार्च तक पूरा करना है.
  • नए वित्त वर्ष की शुरुआत होने के साथ ही बजट पर क्रियान्वयन शुरू किया जा सके.
आम बजट में तीन प्रमुख बदलाव-
  • बजट करीब एक महीने पहले पेश किया जाएगा.
  • बजट में योजना और गैर-योजना व्यय के वर्गीकरण को समाप्त कर इसके स्थान पर राजस्व और व्यय का नया वर्गीकरण किया जाएगा.
  • रेल बजट अब आम बजट का ही हिस्सा होगा. रेल बजट को आम बजट में मिला दिया जाएगा.

0 comments:

Post a Comment