मार्क जकरबर्ग फॉर्च्यून की सूची में सर्वोच्च-(18-NOV-2016) C.A

| Friday, November 18, 2016
फॉर्च्यून द्वारा वर्ष 2016 की जारी की गयी टॉप 50 कारोबारियों की नई सूची में मार्क जकरबर्ग का सर्वोच्च स्थान है. तीन भारतीय कारोबारियों को भी सूची में स्थान दिया गया है.
मार्क जकरबर्ग सोशल मीडिया साइट फेसबुक के संस्थापक हैं. एचडीएफसी बैंक के मैनेजिंग डायरेक्टर आदित्य पुरी को सूची में 36वां स्थान दिया गया है.

सूची में अन्य भारतीय-
  • इस वैश्विक सूची में भारतीय मूल के तीन व्यक्ति शामिल हैं.
  • माइक्रोसॉफ्ट के मुख्य कार्यकारी सत्य नाडेला का सूची में पांचवां स्थान है.
  • सूची में एओ स्मिथ के अजीता राजेंद्र 34वें तथा मास्टरकार्ड के अजय बंगा 40वें स्थान पर हैं.
  • आदित्य पुरी देश के निजी क्षेत्र के दूसरे सबसे बड़े बैंक एचडीएफसी की साल 1994 में स्थापना के बाद से ही कमान संभाले हुए हैं.
  • पुरी के नेतृत्व में एचडीएफसी बैंक ने पिछले साल 1.9 अरब डॉलर का मुनाफा कमाया है.
  • 66 वर्षीय पुरी देश में सबसे अधिक भुगतान पाने वाले बैंकर्स में शामिल हैं.
  • उन्हें फॉर्च्यून लिस्ट में 36वां स्थान दिया गया है.
फॉर्च्यून के बारे में-  
  • फॉर्च्यून की इस सूची में कारपोरेट लीडर्स के कारोबारी प्रदर्शन का आकलन किया जाता है.
मार्क जकरबर्ग के बारे में-
  • मार्क जकरबर्ग का पूरा नाम मार्क एलियट ज़ुकेरबर्ग है.
  • मार्क जकरबर्ग जन्म 14 मई 1984 को हुआ.
  • वह अमेरिकेन उद्यमी और सामाजिक नेट्वोर्किंग साईट फेसबुक के सह-स्थापना के लिए प्रसिद्ध हैं.
  • ज़ुकेरबर्ग ने फेसबुक की सह- स्थापना अपने सह-विद्यार्थियों डस्टिन मोस्कोवित्ज़, एडुँर्दो सवेरिन और क्रिस हुग्हेस के साथ मिलकर की.
  • उस समय वह तीनों हार्वर्ड विश्वविद्यालय के नियमित छात्र थे.
  • ज़ुकेरबर्ग ने अपने हार्वर्ड छात्रालय के कमरे से 4 फ़रवरी 2004 को फेसबुक का शुभारंभ किया.

0 comments:

Post a Comment