केंद्र सरकार ने राजमार्ग और जहाजरानी क्षेत्र में 25 लाख करोड़ निवेश करने का निर्णय लिया-(16-NOV-2016) C.A

| Wednesday, November 16, 2016
बुनियादी ढांचे में सुधार हेतु केंद्र सरकार ने आगामी पांच वर्षो में राजमार्ग और जहाजरानी क्षेत्र में 25 लाख करोड़ रुपए के निवेश का निर्णय लिया है. इनमें से चार लाख करोड़ रुपए की परियोजनाएं आबंटित की जा चुकी हैं.
  • इससे रोजगार के कम से कम 5 करोड़ अवसरों का इजाफा होगा.
  • चार लाख करोड़ रुपए की आबंटित की गई परियोजनाओं में 3.17 लाख करोड़ रुपए की परियोजनाएं राजमार्ग क्षेत्र में और 80,000 करोड़ रुपए की जहाजरानी क्षेत्र में आबंटित की गई हैं.
  • प्रतिदिन 22 किलोमीटर राजमार्गों का निर्माण किया जा रहा है.
  • मंत्रालय का लक्ष्य 42 किलोमीटर सड़क प्रतिदिन के निर्माण का है.
  • 2016-17 में 15,000 किलोमीटर राजमार्ग के निर्माण का लक्ष्य है.
  • अक्तूबर तक 3,591 किलोमीटर राजमार्गों का निर्माण किया जा चुका है.
  • मौजूदा केंद्र सरकार ने 14,594 किलोमीटर राजमार्गों का निर्माण किया है.
  • दो महत्त्वपूर्ण परियोजना पूर्वी और पश्चिमी पेरिफेरिल एक्सप्रेसवे का निर्माण सात महीने में पूरा किया जाएगा.
  • राष्ट्रीय राजमार्गों की लंबाई पूर्व के 96,000 किलोमीटर से बढ़कर 1.65 लाख किलोमीटर हो गई है.
  • पूर्वोत्तर ढांचे में सुधार हेतु एक लाख करोड़ रुपए के निवेश की तैयारी की गई है.

0 comments:

Post a Comment