पंकज पटेल फिक्की के अध्यक्ष बने-(25-NOV-2016) C.A

| Friday, November 25, 2016
भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ (फिक्की) ने 21 नवंबर 2016 को पंकज आर. पटेल को 2017 के लिए नया अध्यक्ष घोषित किया. 16 दिसंबर और 17 दिसंबर 2016 को नई दिल्ली में आयोजित होने वाले फिक्की एजीएम के दौरान पटेल हर्षवर्धन नेवतिया से पदभार ग्रहण करेंगे. नेवतिया अंबुजा नेवतिया समूह के अध्यक्ष हैं.
पंकज आर. पटेल कौन हैं?
•    पंकज रमनभाई पटेल कैडिला हेल्थकेयर के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक हैं. यह भारत की पांचवी सबसे बड़ी दवा कंपनी है.
•    वर्ष 2004 में, फोर्ब्स पत्रिका की 40 अमीर भारतीयों की पहली वार्षिक सूची में ये अनुमानित 510  मिलियन अमेरिकी डॉलर के निवल मूल्य के साथ 26वें स्थान पर थे.
•    भारतीय उद्योग और अर्थशास्त्री संघ द्वारा वर्ष 2003 में इन्हें सर्वश्रेष्ठ औषध व्यक्ति नामित किया गया था.
•    वर्ष 2005 तक वे सबसे अमीर भारतीयों की सूची से बाहर हो गए.
•    उन्होंने बैचलर ऑफ फार्मेसी और मास्टर ऑफ फार्मेसी की डिग्री गुजरात विश्वविद्यालय से प्राप्त की है.
•    उन्होंने मुंबई विश्वविद्यालय से विज्ञान और विधि में बीए डिग्री भी की है.
भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ के बारे में:
•    भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग संघ भारत में व्यापार संगठनों का संघ है.
•    जीडी बिड़ला औऱ पुरुषोत्तम दास ठाकुरदास ने 1927 में इसकी स्थापना की थी.
•    यह भारत का सबसे बड़ा, सबसे पुराना और सर्वोच्च व्यापार संगठन है. यह गैर– सरकारी गैर– लाभकारी संगठन है.
•    इसमें विभिन्न क्षेत्रीय वाणिज्य चैंबरों के 2500000 से भी अधिक कंपनियों की अप्रत्यक्ष सदस्यता है.
•    यह क्षेत्र विशेष व्यापार नीति सर्वसम्मति निर्माण और व्यापार संवर्धन एवं नेटवर्किंग के क्षेत्र में काम करता है.
•    इसका मुख्यालय नई दिल्ली में है.

0 comments:

Post a Comment