नवतेज सरना के बारे में:
• नवतेज सरना का जन्म वर्ष 1957 में हुआ था.
• नवतेज सरना 1980 बैच के विदेश सेवा अधिकारी हैं.
• वे वर्ष 2008 तक विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रहे हैं.
• वे इस्राइल में भारत के राजदूत के पद पर सेवा दे चुके हैं.
• उन्होंने ब्रिटेन में भी भारतीय उच्चायुक्त की जिम्मेदारी निभा चुके हैं.
• उन्होंने तेहरान, सरना मॉस्को, वारसा, थिंपू,जिनेवा और वाशिंगटन समेत कई भारतीय मिशनों में सेवा दे चुके है.
• उन्होंने अगस्त 2012 से 2014 तक विदेश मंत्रालय में अंतरराष्ट्रीय संगठनों के प्रभारी अतिरिक्त सचिव रहे.
• उन्होंने कई पुस्तकें भी लिखी हैं जिनमें सबसे नयी ‘सैकंड थॉट्स : ऑन बुक्स, ऑथर्स एंड द राइटरली लाइफ’ है जो वर्ष 2015 में आई थी.
0 comments:
Post a Comment