प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में यह फैसला हुआ. इससे पहले केंद्र सरकार ने उनके एनजीओ पर सीधे चंदा लेने पर रोक लगा दी थी.
इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन की कथित आतंकवादी गतिविधियों के लिए उस पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया गया है. गृह मंत्रालय की तरफ से जल्द ही इस संबंध में एक अधिसूचना जारी कर दी जाएगी.
गृह मंत्रालय की छानबीन में पता चला कि एनजीओ के कथित संदिग्ध रिश्ते 'पीस टीवी' के साथ हैं, जिस पर आतंकवाद फैलाने का आरोप है. पीस टीवी एक अंतरराष्ट्रीय इस्लामिक चैनल है.
गृह मंत्रालय के अनुसार, आईआरएफ के प्रमुख नाइक ने कथित तौर पर कई भड़काउ भाषण दिए हैं तथा कथित तौर पर आतंकी दुष्प्रचार में शामिल रहा है.
महाराष्ट्र पुलिस ने भी युवाओं में कट्टरपंथी भावनाएं भड़काने में शामिल होने तथा उन्हें आतंकवादी गतिविधियों की तरफ आकर्षित करने के लिए नाइक के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज किए हैं.
जाकिर नाइक के बारे में:
• जाकिर नाइक का जन्म 18 अक्टूबर 1965 को महाराष्ट्र में हुआ था.
• जाकिर नाइक एक मुस्लिम विद्वान, लेखक और वक्ता हैं.
• वे इस्लामिक रिसर्च फांउडेशन के संस्थापक और अध्यक्ष हैं.
• यह पीस टीवी चैनल, जिसके लगभग 100 करोड़ दर्शक है के भी संस्थापक हैं.
• वे एक मेडिकल चिकित्सक के रूप में प्रशिक्षण प्राप्त किया.
• उन्होंने इस्लाम और तुलनात्मक धर्म पर व्याख्यानों की बुकलेट संस्करणों को भी प्रकाशित किया है.
0 comments:
Post a Comment