केंद्र सरकार ने 62 नए जवाहर नवोदय विद्यालय खोलने की मंजूरी दी-(25-NOV-2016) C.A

| Friday, November 25, 2016
केंद्र सरकार ने 23 नवम्बर 2016 को 62 जिलों में एक-एक जवाहर नवोदय विद्यालय खोलने को मंजूरी दी. इन जिलों में अभी तक कोई भी जवाहर नवोदय विद्यालय नहीं हैं. प्रधानमंत्री की उपस्थिति में हुई बैठक में अर्थिक मामलों की कैबिनेट समिति ने 62 जिलों में एक-एक जवाहर नवोदय विद्यालय खोलने को मंजूरी दी. परियोजना की कुल लागत 2,871 करोड़ रुपए है. नए जवाहर नवोदय विद्यालय जिन राज्यों में खुलने हैं, वे निम्न हैं- छत्तीसगढ़ में 11, गुजरात में 8, दिल्ली में 7, जम्मू-कश्मीर में 5 और उत्तर प्रदेश में 5. केन्द्र सरकार द्वारा चलाए जाने वाले अन्य राज्यों में भी ये स्कूल खोले जायेंगे. 12वीं योजना के अंतर्गत इसमें पूरा खर्च 109.53 करोड़ रूपए आएगा.
देश में 35 राज्यों और केंद्र शासित राज्यों के 576 जिलों में 598 नवोदय की अनुमति दी गई हैं इनमें से 591 नवोदय अभी कार्य कर रहे हैं.
जवाहर नवोदय विद्यालय के बारे में:
•    जवाहर नवोदय विद्यालय भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा चलाई जाती हैं.
•    यह विद्यालय पूरी तरह से आवासीय, सह शिक्षा, केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, नई दिल्ली से संबद्ध शिक्षण परियोजना है.
•    इस विद्यालय की स्थापना वर्ष 1985 में हुआ था.
•    इस परीयोजना का प्रमुख लक्ष्य गांव-गांव तक उत्तम शिक्षा पहुचाना है.
•    ये विद्यालय पूर्णतः आवासीय एवं निःशुल्क विद्यालय होते हैं.
•    विद्यार्थियों को नि:शुल्क आवास, भोजन, शिक्षा एवं खेलकूद सामग्री उपलब्ध कराई जाती है.
•    नवोदय विद्यालयों में 75 प्रतिशत ग्रामीण तथा 25 प्रतिशत शहरी बच्चों को प्रवेश दिया जाता है.

0 comments:

Post a Comment