टेनिस हॉल ऑफ फेम के सदस्य गार्डनर मुलॉय का निधन-(19-NOV-2016) C.A

| Saturday, November 19, 2016
अंतरराष्ट्रीय टेनिस हॉल ऑफ फेम में सदस्य गार्डनर मुलॉय का 102 वर्ष की अवस्था में निधन हो गया. उन्होंने एक सौ उन्नतीस अमेरिकी राष्ट्रीय खिताब जीतने वाले मुलॉय ने अपने उम्र के 90वें दशक तक  प्रतिस्पर्धात्मक टेनिस के खेल में भाग लिया.
गार्डनर मुलॉय के बारे में-
  • वह वर्तमान में मियामी में निवासित थे.
  • मुलॉय ने 5 युगल ग्रैंडस्लैम खिताब जीते.
  • 1952 में वह अमेरिका के नंबर एक खिलाड़ी भी बने.
  • उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ मियामी टैनिस कार्यक्रम की शुरुआत की थी.
  • 22 नवंबर को मुलोय का 103वां जन्मदिन होगा.
  • दूसरे विश्व युद्ध के समय उन्होंने नेवी में सेवाएं दीं.
  • इस युद्ध के समापन के समय उनकी उम्र 31 वर्ष थी.
  • जिसके बाद उनका टेनिस जीवन नाममात्र का बचा था.
  • 43 वर्ष की उम्र में उन्होंने बज पैटी के साथ न सिर्फ विंबलडन ओपन का डबल्स खिताब जीता, बल्कि अमेरिका की डेविस कप टीम को भी फाइनल तक पहुंचाया.
टेनिस हॉल ऑफ फेम के बारे में-
  • अंतरराष्ट्रीय टेनिस हॉल ऑफ़ फेम संयुक्त राज्य अमेरिका के न्यूपोर्ट, रोड आइलैंड, में स्थित है.
  • यह टेनिस खेल के खिलाड़ियों और टेनिस में योगदानकर्ताओं को सम्मानित करता है.
  • इसमे एक संग्रहालय, घास टेनिस कोर्ट, इनडोर टेनिस की सुविधा, कोर्ट टेनिस ( वास्तविक टेनिस) की सुविधा भी है.
  • संयुक्त राज्य अमेरिका लॉन टेनिस एसोसिएशन ने अपनी पहली चैंपियनशिप न्यूपोर्ट कैसीनो में 1881 में आयोजित की.
  • 1914 में आयोजित समारोह के माध्यम से टेनिस खेल रिसॉर्ट में मुख्य आकर्षण बन गया.
  • 1954 में जिमी वान एलेन ने कैसीनो में संग्रहालय और टेनिस हॉल हॉल ऑफ़ फेम की स्थापना की.

0 comments:

Post a Comment