बराक ओबामा ने 21 लोगों को प्रेजिडेंशियल मेडल ऑफ फ्रीडम पुरस्कार से सम्मानित किया-(24-NOV-2016) C.A

| Thursday, November 24, 2016
बराक ओबामा ने 22 नवम्बर 2016 को 21 लोगों को प्रेजिडेंशियल मेडल ऑफ फ्रीडम पुरस्कार से सम्मानित किया. बराक ओबामा ने बेहतरीन खिलाडिय़ों, अभिनेताओं, संगीतकारों और नवोन्मेषकों को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित किया है. ये सम्मान उनलोगों को दिया जाता है जो विगत कई वर्षों से प्रेरणा का स्रोत रहे हैं अर्थात् विशेष तौर पर अमेरिका के राष्ट्रीय हितों, इसकी सुरक्षा तथा इसकी संस्कृति के लिए अभूतपूर्व योगदान करने वालों को दिया जाता है.
बराक ओबामा ने फिल्मों के दुनिया में रॉबर्ट डी नीरो, रॉबर्ट रेडफोर्ड, टॉम हैंक्स और सिसिली टायसन को सम्मानित किया. दो महान बास्केटबॉल खिलाड़ी माइकल जॉर्डन और करीम अब्दुल-जब्बार को भी सम्मानित किया गया. संगीत के लिए ब्रूस स्प्रिंग्सटीन और डायना रॉस को सम्मानित किया गया. इसके अलावा अन्य शख्सियतों में समाजसेवी बिल एवं मेलिंडा गेट्स, हास्य कलाकार एलेन डीजेनेरेस और प्रसारक विन स्कली को भी सम्मानित किया गया है.
प्रेजिडेंशियल मेडल ऑफ फ्रीडम के बारे में:
•    प्रेजिडेंशियल मेडल ऑफ फ्रीडम का सम्मान अमेरिका के राष्ट्रपति द्वारा प्रदान किया जाता हैं.
•    यह वर्ष 1963 में राष्ट्रपति जॉन कैनेडी द्वारा स्थापित किया गया था.
•    यह संयुक्त राज्य अमेरिका का सर्वोच्च नागरिक सम्मान हैं.
•    ये सम्मान अमेरिका के राष्ट्रीय हितों, इसकी सुरक्षा तथा इसकी संस्कृति के लिए अभूतपूर्व योगदान करने वालों को दिया जाता है

0 comments:

Post a Comment