करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में: 23 नवम्बर 2016

| Thursday, November 24, 2016
http://iastyyari.blogspot.in/ पाठकों की सुविधा हेतु प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में करेंट अफेयर्स सारांश शीर्षक से नए रूप में प्रस्तुत कर रहा है. इसमें दी गयी जानकारी आईएएस, पीसीएस, एसएससी, बैंक, एमबीए और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है.
•    भारत और जिस देश के बीच नवम्बर 2016 में स्वत: सूचना आदान-प्रदान के क्रियान्वयन संबंधी संयुक्त घोषणा पत्र पर हस्ताक्षर किए: स्विटजरलैंड
•    जिस भौतिक शास्त्री प्रोफेसर का नवम्बर 2016 में नयी दिल्ली में निधन हो गया: एमजीके मेनन
•    भारतीय मूल की राहीला अहमद ने जिस देश में स्थानीय चुनाव जीता: अमेरिका
•    शेख अब्दुल्ला बिन जायद अल नाहयान को नवम्बर 2016 में जिस पुरस्कार से सम्मानित किया गया: मदर टेरेसा अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार
•    जिस देश की राजकुमारी महा चक्री सिरिनधर को पहले विश्व संस्कृत पुरस्कार से सम्मानित किया गया: थाईलैंड
•    जिस देश में 22 नवम्बर 2016 को 7.4 तीव्रता का भूकंप आया जिसके बाद सुनामी की चेतावनी जारी की गई: जापान
•    केंद्र सरकार ने शहरी गरीबों के लिए जेएनएनयूआरएम के अंतर्गत जितने वर्षों में सबसे अधिक आवास निर्माण को मंजूरी दी: 10   
•    भारत ने दुनिया की सबसे बड़ी परमाणु तथा भौतिकीय कण प्रयोगशाला संचालित वाली जिस अंतर्राष्ट्रीय संस्था के सहयोगी सदस्य बनने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए: यूरोपीय परमाणु अनुसंधान संगठन
•    एम. बालमुरली कृष्ण का 22 नवम्बर 2016 को निधन हो गया. वे जिस क्षेत्र से जुड़ी प्रसिद्ध हस्ती थे: कर्नाटक संगीत
•    हाल ही में जिस देश ने एक अरब डॉलर की एक्सप्रेसवे परियोजना रद्द की: नेपाल
•    जिस राज्य सरकार ने आईडीएफसी बैंक से नकद रहित लेन देन के लिये एक समझौता किया: तेलंगाना
•    जिसे वर्ष 2017 के लिए फिक्की के अध्यक्ष निर्वाचित किया गया: पंकज पटेल
•    जिस देश ने विश्व की सबसे लम्बी सुपर सुरक्षित क्वांटम संचार लाइन की शुभारंभ की: चीन
•    जिस देश के प्रधानमंत्री 14वें प्रवासी भारतीय दिवस पर मुख्य अतिथि थे: पुर्तगाल
•    अंतरराष्ट्रीय पत्रकारों को जिस पुरस्कारों से सम्मानित किया गया: प्रेस स्वतंत्रता पुरस्कार

0 comments:

Post a Comment