मर्सिडीज के ब्रिटिश ड्राइवर लुइस हैमिल्टन ने ब्राजीलियन ग्रां प्री का खिताब जीता-(16-NOV-2016) C.A

| Wednesday, November 16, 2016
मर्सिडीज के ब्रिटिश ड्राइवर लुइस हेमिल्टन ने 13 नवम्बर 2016 को ब्राजीलियन ग्रां प्री का खिताब जीत लिया. मर्सेडीज टीम के इस ब्रिटिश चालक ने इस जीत के साथ चालकों की सूची में पहले स्थान पर चल रहे अपनी ही टीम के निको रोसबर्ग और अपने बीच का दूरी कम कर लिया है.
वर्ष 2016 में यह हेमिल्टन की नौवीं जीत है. हेमिल्टन ने यह रेस ऐसे समय में जीती है जब उनकी इसकी सबसे अधिक जरूरत थी. रोसबर्ग दूसरे स्थान पर रहे. रोसबर्ग ने अगर 27 नवम्बर 2016 को आयोजित होने वाले अबु धाबी ग्रां प्री में तीसरा स्थान हासिल कर लिया तो वे वर्ष 2016 विश्व चैम्पियनशिप जीत लेंगे.
इससे कोई अंतर नहीं पड़ेगा कि हेमिल्टन को पहला स्थान आता है या नहीं. हेमिल्टन पहले स्थान पर भी आए तो रोसबर्ग की जीत होगी लेकिन अगर रोसबर्ग चौथे स्थान पर रहे तो फिर हेमिल्टन वर्ष 2016 विश्व चैम्पियनशिप जीत लेंगे.
हेमिल्टन की यह करियर की 52वीं जीत है. वे एलेन प्रोस्ट (51) के बाद दूसरे सबसे सफल चालक बन गए हैं. हालांकि वे माइकल शूमाकर (91) से अभी काफी पीछे हैं.
लुइस हेमिल्टन के बारे में:
•    लुईस हेमिल्टन का जन्म 7 जनवरी 1985 को इंग्लैंड में हुआ था.
•    वे फॉर्मूला वन रेसिंग के ब्रिटिश ड्राइवर हैं.
•    वे अभी मैकलेरन मर्सिडीज टीम के लिए रेसिंग करते हैं और फार्मुला वन के आज तक के सबसे युवा विश्व चैम्पियन हैं.
•    वे वर्ष 2008, 2014 और 2015 के फॉर्मूला वन विश्व चैंपियन है.
•    हेमिल्टन ने वर्ष 2001 में ब्रिटिश फॉर्मूला रीनॉल्ट विंटर सीरीज के साथ अपनी कार रेसिंग करियर की शुरूआत की.
•    लुइस हेमिल्टन सबसे कम उम्र के F1 विश्व चैंपियन (2008 सीज़न) 23 वर्ष और 300 दिन, इससे पहले 24 साल और 58 दिनों के साथ फर्नांडो अलोंसो द्वारा स्थापित था.
•    हेमिल्टन की पहली F1 जीत 2007 कनाडा ग्रांड प्रिक्स में हुई.

0 comments:

Post a Comment