केंद्र सरकार ने भारतीय वायु सेना के बेड़े में विस्तार हेतु 90,720 करोड़ की नौ संविदाओं पर हस्ताक्षर किए-(28-NOV-2016) C.A

| Monday, November 28, 2016
केंद्र सरकार ने भारतीय वायु सेना के बेड़े में विस्तार और आधुनिकीकरण हेतु 90,720 करोड़ की नौ संविदाओं पर हस्ताक्षर किए हैं.

समझौते के तहत इस प्रयोजनार्थ लड़ाकू विमानों, प्रशिक्षण विमानों, परिवहन विमानों और भारी लिफ्ट एवं हमलावर हेलीकाप्टरों को शामिल करने हेतु  संविदाओं पर हस्ताक्षर किये गए.

समझौते के बारे में-
  • भारतीय वायु सेना की आगे की विस्तार और आधुनिकीकरण संबंधी आवश्यकताओं को पूरा करने हेतु विगत तीन वर्षों और चालू वर्ष के दौरान 40 मामलों में आवश्यकता हेतु स्वीकृति (एओएन) प्रदान की गई.
  • इस स्वीकृत समझौतों की धनराशी 2,01,133 करोड़ रूपये है.
  • इसमें विभिन्न प्रकार के विमान और हेलीकाप्टर खरीद संबंधी एओएन शामिल है.
  • ‘मेक इन इंडिया’ पहल के संबंध में विगत तीन वर्षों तथा चालू वर्ष में मंजूर की गई आवश्यकता हेतु स्वीकृति (एओएन) में 71,509 करोड़ रूपये मूल्य के 22 मामले शामिल हैं.
  • इसमें संविदाओं को भारतीय विक्रेताओं के साथ अंतिम रूप दिया जायेगा.
  • रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर के अनुसार सरकार भारतीय वायु सेना के बेड़े में विस्तार और आधुनिकीकरण हेतु इस प्रक्रिया को अपना रही है.

0 comments:

Post a Comment