राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने 501 सिग्नल यूनिट को सम्मानित किया-(11-NOV-2016) C.A

| Friday, November 11, 2016
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने 10 नवम्बर 2016 को अंबाला स्थित एयर फोर्स स्टेशन में 501 सिग्नल यूनिट और 30 स्क्वाड्रन को मानकों से सम्मानित किया.

राष्ट्रपति ने इस अवसर पर संबोधन देते हुए कहा कि 501 सिग्नल यूनिट और 30 स्क्वाड्रन दोनों ने ही सम्मान एवं गौरव के साथ राष्ट्र की सेवा करने में अत्यंत विशिष्ट स्थान बनाया है. 
501 सिग्नल यूनिट

•    इस यूनिट ने राष्ट्र की सेवा में गौरवशाली 52 वर्ष पूरे किये. 

•    यह यूनिट बरनाला में एक एयर डिफेंस ग्राउंड स्टेशन के रूप में अपने गठन के बाद से ही उत्तरी क्षेत्र में हवाई रक्षा में अग्रणी रही है.

•    501 सिग्नल यूनिट ने शांति और युद्ध दोनों ही के दौरान परम दृढ़ संकल्प एवं एकनिष्ठ समर्पण के साथ अपनी भूमिका बखूबी निभाई. 

•    30 स्क्वाड्रन अथवा ‘राइनो’ का गठन तेजपुर में 1 नवंबर 1969 को किया गया. उस समय इसे मिग-21 एफएल विमान से सुसज्जित किया गया था.

इस अवसर पर हरियाणा के राज्यपाल कप्तान सिंह सोलंकी,  हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और चीफ ऑफ द एयर स्टाफ एयर चीफ मार्शल अरूप राहा शामिल थे.

0 comments:

Post a Comment