ओलंपिक चैम्पियन किपचोगे ने दिल्ली हाफ मैराथन जीती-(22-NOV-2016) C.A

| Tuesday, November 22, 2016
कीनिया के इलियुद किपचोगे ने 20 नवंबर 2016 को पुरुष वर्ग में दिल्ली हाफ मैराथन में जीत दर्ज की. महिला वर्ग में इथोपिया की वोर्कनेश देगेफा विजयी रहीं. इलियुद किपचोगे पूर्व मव भी मैराथन चैम्पियन रहे हैं.
महान मैराथन खिलाड़ियों में शामिल किपचोगे ने 59 मिनट और 44 सेकेंड में 21.097 किमी की दूरी पूरी करके जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में संपन्न हुई हाफ मैराथन प्रतियोगिता जीत ली.
खेल मंत्री विजय गोयल और भारतीय एथलेटिक्स महासंघ के अध्यक्ष और आईएएएफ परिषद के सदस्य आदिले सुमारिवाला ने स्पर्धाओं को हरी झंडी दिखाई.
  • किपचोगे ने इथोपिया के यिगरेम देमेलाश और कीनिया के अगस्तीन चोगे को हराया, लेकिन कोर्स रिकार्ड नहीं बना पाए.
  • देमेलाश ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 59 मिनट और 48 सेकेंड का समय लिया जबकि चोगे ने 60 मिनट और एक सेकेंड में दौड़ पूरी की.
  • किपचोगे ने अगस्त में आयोजित रियो ओलंपिक में स्वर्ण पदक के बाद पहली प्रतिस्पर्धी दौड़ में हिस्सा लिया.
  • 2014 में इथोपिया के गाये एडोला के बनाए 59 मिनट और छह सेकेंड के रिकॉर्ड को किपचोगे नहीं तोड़ पाए.
  • महिला एलीट वर्ग में देगेफा ने एक घंटे सात मिनट और 42 सेकेंड के समय के साथ खिताब जीता.
  • इथोपिया की ही अबादेल येसानेह (एक घंटा सात मिनट और 52 सेकेंड) दूसरे और कीनिया की हीलाह किप्रोप (एक घंटा आठ मिनट और 11 सेकेंड) तीसरे स्थान पर रही.
  • पुरूष और महिला एलीट वर्ग के विजेताओं में प्रत्येक को 27000 डॉलर की इनामी राशि प्रदान की गयी.
  • भारतीय पुरुष धावकों में 2013 के चैम्पियन जी लक्ष्मणन एक घंटे चार मिनट और 34 सेकेंड के समय के साथ शीर्ष पर रहे.
  • मोहम्मद यूनुस (एक घंटा चार मिनट और 38 सेकेंड) ने दूसरे.
  • कीनिया के महान धावक किपचोगे के अनुसार वह दूसरी बार भारत आए हैं. इससे पहले उन्होंने 2010 दिल्ली राष्ट्रमंडल खेलों में 5000 मीटर रेस में रजत पदक जीता.
  • स्पर्धा में 12000 से अधिक धावकों ने एलीट हाफ मैराथन, लगभग 19000 प्रतिभागियों ने ग्रेट दिल्ली रन (छह किमी), लगभग 1000 प्रतिभागियों ने सीनियर सिटीजन रन (चार किमी) और लगभग 500 प्रतिभागियों ने चैम्पियंस विद डिसेबिलिटी (चार किमी) में हिस्सा लिया.
  • इस तरह से दौड़ में लगभग 34000 प्रतिभागियों ने भाग लिया.

0 comments:

Post a Comment