केंद्र सरकार ने विमुद्रीकरण की समस्या से निपटने के लिए नए उपायों की घोषणा की-(19-NOV-2016) C.A

| Saturday, November 19, 2016
500 और 1000 रु. के करेंसी नोटों के विमुद्रीकरण की वजह से लोगों को हो रही परेशानी को देखते हुए केंद्र सरकार ने 17 नवंबर 2016 कुछ नए उपायों की घोषणा की.
इन उपायों की घोषणा आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास ने की थी.
उपाय:
•    किसानों के लिएः रबी के मौसम में बुआई के लिए किसान अब फसल ऋण और किसान क्रेडिट कार्ड से एक सप्ताह में 25000 रु. तक प्राप्त कर सकेंगे.
•    व्यापारियों के लिएः कृषि उत्पाद बाजार समिति (एपीएमसी) के बाजारों और मंडियों में पंजीकृत व्यापारी मजदूरी जैसे विविध खर्चों के भुगतान के लिए एक सप्ताह में 50 हजार रुपये नकद निकाल सकेंगें.
•    शादी के लिएः शादी के इस मौसम में एक व्यक्ति शादी के उद्देश्य से बैंक खाते से 2.5 लाख रुपये तक निकाल सकेगा. यह पैसा परिवार का सिर्फ एक सदस्य– चाहे वह पिता हो या मां, दुल्हन या दूल्हा, ही निकाल सकेगा.
•    फसल ऋण बीमा प्रीमियमः फसल ऋण बीमा प्रीमियम जमा कराने की समय सीमा को 15 दिन के लिए बढ़ा दिया गया है.
•    केंद्र सरकार के कर्मचारीः ग्रुप सी तक के कर्मचारी अग्रिम वेतन के तौर पर 10000 रु. नकद निकाल सकेंगे. यह अग्रिम वेतन उनके नवंबर महीने के वेतन में समायोजित किया जाएगा.
•     500 और 1000 रु. के पुराने नोटों को बदलने की मौजूदा सीमा 4500 रु. को कम कर 2000 रु. कर दी गई है.
इसके अलावा, डेबिट कार्ड धारक चुनींदा पेट्रोल पंपों पर कार्ड स्वाइप कर अपने खाते से 2000 रु. तक निकाल सकते हैं. यह सिर्फ उन्हीं पेट्रोल पंपों पर किया जा सकेगा जहां एसबीआई पीओएस उपकरण लगे हों. यह दोनों यानि सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणनन कंपनियों और बैंक के बीच समझौते के बाद ही किया जा सकेगा.

0 comments:

Post a Comment