करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में: 24 नवम्बर 2016

| Friday, November 25, 2016
http://iastyyari.blogspot.in/ पाठकों की सुविधा हेतु प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में करेंट अफेयर्स सारांश शीर्षक से नए रूप में प्रस्तुत कर रहा है. इसमें दी गयी जानकारी आईएएस, पीसीएस, एसएससी, बैंक, एमबीए और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है.
•    जिस देश में 13वें विश्व रोबोट ओलंपियाड का आयोजन किया जाएगा: भारत
•    चीनी प्रोद्यौगिकी कंपनी लेनोवो ने नकदरहित लेनदेन के लिये जिसके साथ साझेदारी की: पेटीएम
•    भारत, टाइम्स के वरिष्ठ पत्रकार अक्षय मुकुल को उनकी पुस्तक गीता प्रेस एंड द मेकिंग ऑफ हिंदू इंडिया के लिए जिस पुरस्कार से सम्मानित किया गया: शक्ति भट्ट पुरस्कार
•    वह उपक्रम जो भारत में पेमेण्ट्स बैंक का संचालन शुरू करने वाला पहला उपक्रम नवम्बर 2016 को बना: एयरटेल पेमेण्ट्स बैंक लिमिटेड
•    अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्डट ट्रंप ने जिसे संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी राजदूत के रूप में नामित किया: निक्की हेली
•    भारत की पहली महिला मर्चेन्ट नेवी कैप्टन जिसने नवम्बर 2016 में अंतरराष्ट्रीय समुद्रीय संगठन के द्वारा बहादुरी पुरस्कार प्राप्त करने वाली विश्व की पहली महिला बनी हैं: राधिका मेनन
•    भौतिक शास्त्री प्रोफेसर एमजीके मेनन का निधन हो गया. उन्हें देश के जिस प्रसिद्ध भौतिकी अनुसंधान संस्था के विकास में अहम भूमिका निभाने के लिए जाना जाता है: टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ फण्डामेण्टल रिसर्च
•    नवम्बर 2016 के दौरान जिसे प्रमुख औद्यौगिक संगठन फिक्की के नए अध्यक्ष के रूप में चुना गया: पंकज पटेल
•    हाल ही में समीर दासगुप्ता का निधन हो गया. वे जिस क्रिकेट समुदाय के सबसे लंबे समय तक मैनेजर रहे: बंगाल
•    जिस भारतीय पेशेवर मुक्केबाज ने विश्व मुक्केबाजी परिषद रैंकिंग में जगह बना ली है: नीरज गोयत
•    जूनियर विश्व कप में भारतीय पुरूष हाकी टीम के कप्तान जिसे नियुक्त किया गया है: हरजीत सिंह
•    जिस देश ने वैश्विक नेटवर्क संचालन हासिल करने के लिए सफलतापूर्वक अपना चौथा डेटा उपग्रह प्रक्षेपित किया: चीन
•    बराक ओबामा ने जितने लोगों को प्रेजिडेंशियल मेडल ऑफ फ्रीडम पुरस्कार से सम्मानित किया: 21
•    एसआरईआई इंफ्रास्ट्रक्चर फाइनेंस लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिसे नियुक्त किया गया: समीर साहनी
•    लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने सदन में कांग्रेस के जिस उपनेता का इस्तीफा स्वीकार कर लिया: अमरिंदर सिंह

0 comments:

Post a Comment