ओडिशा में अग्नि-1 मिसाइल का सफल परीक्षण किया गया-(24-NOV-2016) C.A

| Thursday, November 24, 2016
भारत में निर्मित मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि-1 का 22 नवंबर 2016 को सफल परीक्षण किया गया. परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम मिसाइल अग्नि-1 का परीक्षण ओडिशा के तटीय हिस्से पर स्थित परीक्षण रेंज से किया गया.

मुख्य तथ्य-
  • बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि-1 परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम है.
  • बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि-1 सशस्त्र बलों में शामिल की जा चुकी है.
  • सतह से सतह पर मार करने वाली यह मिसाइल ठोस ईंधन से संचालित होती है.
  • यह 12 टन वजनी और 15 मीटर लंबी इस मिसाइल में अत्याधुनिक तकनीक का समावेश किया गया है.
  • बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि-1 को डीआरडीओ की एक प्रमुख मिसाइल विकास प्रयोगशाला ‘एडवांस्ड सिस्टम्स लेबोरेटॅरी’ ने विकसित किया.
  • इस काम में रक्षा अनुसंधान विकास प्रयोगशाला और अनुसंधान केंद्र इमारत के साथ हैदराबाद के भारत डायनेमिक्स लिमिटेड ने भी सहयोग किया.
मिसाइल के बारे में-
  • बैलिस्टिक मिसाइल की मारक क्षमता 700 किलोमीटर है.
  • यह मिसाइल स्वदेशी तकनीक से निर्मित परमाणु क्षमता युक्त मिसाइल है.
  • यह एक टन से अधिक का भार ले जा सकती है.
  • इसका भार घटा कर इसकी मारक क्षमता बढ़ाई जा सकती है.
  • यह बैलिस्टिक मिसाइल विशेष नौवहन प्रणाली से लैस, दुश्मन को सटीक निशाना बनाने में सकहम है.
  • अग्नि-एक मिसाइल, अग्नि दो मिसाइल का सिंगल स्टेज वर्जन है.
  • इसका पहला परीक्षण 25 जनवरी 2002 को किया गया.

0 comments:

Post a Comment