वीओएलटीई सेवा हेतु एयरटेल और नोकिया ने 402 करोड़ के समझौते किए-(03-NOV-2016) C.A

| Thursday, November 3, 2016
एयरटेल ने नेकिया के साथ वीओएलटीई (VoLTE) सेवा आरम्भ करने हेतु 402 करोड़ रुपये के समझौते किए हैं. यह समझौता 4G नेटवर्क हेतु रिलाइंस जियो को वीओएलटीई (VoLTE) के क्षेत्र में कड़ी प्रतिस्पर्धा के उद्देश्य से किया गया है.
  • रिलायंस जियो वीओएलटीई (VoLTE) सपोर्टिव फीचर फोन भी बाजार में उतारने की तैयारी में है.
  • 4G नेटवर्क की दुनिया में रिलायंस जियो के आने के बाद अन्य टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर्स 4G एलटीई (LTE) सर्किलों की संख्या में तेजी से इजाफा कर रहे हैं.
  • एयरटेल देश के कुछ हिस्सों में वीओएलटीई (VoLTE) का सफल परीक्षण कर चुकी है.
  • कंपनी ने अब आईएमएस (आईपी मल्टीमीडिया सिस्टम) को पूरे देश में लॉन्च करने के लिए नोकिया से हाथ मिलाया है.
  • इस साल के अंत तक इस सेवा का शुभारम्भ किया जा सकता है.
भारती एयरटेल के चेयरमैन सुनील मित्तल के अनुसार वीओएलटीई (VoLTE) सर्विस को उतारने से पूर्व वीओएलटीई (VoLTE) डिवाइस हेतु बाजार का सर्वेक्षण किया जाना आवश्यक है.

वीओएलटीई (VoLTE) के बारे में-
  • वीओएलटीई (VoLTE) तकनीक यूजर को डेटा और फोन कॉल बिना बैंड में बदलाव किए करने की सुविधा देता है.
  • इस तकनीक में डेटा और वॉयस कॉल के लिए एक ही बैंड का इस्तेमाल होता है.

0 comments:

Post a Comment