केरल खुले में शौच से मुक्त होने वाला देश का तीसरा राज्य बना-(03-NOV-2016) C.A

| Thursday, November 3, 2016
केरल खुले में शौच से मुक्त (ओडीएफ) होने वाला देश का तीसरा राज्य बन गया है. राज्य की स्थापना दिवस पर 1 नवम्बर 2016 को इस बात की घोषणा किया गया.
इससे पूर्व हिमाचल प्रदेश और सिक्किम ने स्वयं को खुले में शौच जाने के चलन से मुक्त घोषित किया था. केरल के मुख्यमंत्री पिनरायी विजयन ने केरल स्थापना दिवस के अवसर पर कहा की केरल आज खुले में शौच के चलन से मुक्त देश का पहला अधिक घनत्व वाला राज्य बन गया है.
हरियाणा,गुजरात और उत्तराखंड भी जल्द ही स्वयं को ओडीएफ घोषित करने वाले हैं.
खुले में शौच मुक्त अवस्था को बनाए रखने के लिए स्थानीय शासन की भूमिका पर विशेष जोर दिया गया और अगले चरण के प्रयासों में ठोस और तरल कचरा प्रबंधन पर ध्यान केंद्रित किया गया.
खुले में शौच की सहज प्रवृत्ति से मुक्त होने के लिए केरल के सभी 14 जिलों के 152 ब्लॉक और 940 ग्राम पंचायतों तथा 2117 गाँवों को स्वच्छ भारत मिशन के ग्रामीण परियोजना के तहत खुले में शौच की प्रवृत्ति से मुक्त किया गया है.

0 comments:

Post a Comment