करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में: 30 सितम्बर 2016

| Saturday, October 1, 2016
http://iastyyari.blogspot.in/ पाठकों की सुविधा हेतु प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में करेंट अफेयर्स सारांश शीर्षक से नए रूप में प्रस्तुत कर रहा है. इसमें दी गयी जानकारी आईएएस, पीसीएस, एसएससी, बैंक, एमबीए और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है.
•    हाल ही में मुख्यमंत्री महबूबा मुफ़्ती ने श्रीनगर में जिस योजना का शुभारंभ किया: प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना
•    विश्व स्वास्थ्य संगठन ने जिस देश को खसरा मुक्त क्षेत्र घोषित किया: अमेरिका
•    जिस भारतीय क्रिकेट ऑलराउंडर को यूपी रणजी टीम का कप्तान नियुक्त किया गया: सुरेश रैना
•    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली में स्वच्छता संबंधी जिस सम्मेलन का उद्घाटन किया: स्वच्छता सम्मेलन - इंडोसैन
•    विश्व आर्थिक मंच द्वारा हाल ही में जारी वर्ष 2016-17 के वैश्विक प्रतिस्पर्धा सूचकांक में भारत को जो स्थान दिया गया है: 39वाँ
•    आतंकवाद और सुरक्षा के मुद्दे पर प्रथम भारत-चीन उच्च स्तरीय सम्मलेन जिस शहर में संपन्न हुआ: बीजिंग
•    केंद्र सरकार ने हाल ही में जितने  सदस्यीय मौद्रिक नीति समिति की स्थापना को अधिसूचित किया: 6
•    पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा इन दो क्षेत्रों के बीच मोनोरेल चलाने का निर्णय लिया गया: बज बज से रूबी
•    सुप्रीम कोर्ट ने राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के पूर्व सांसद और सीवान के इस बहुचर्चित नेता की जमानत रद्द कर दी: मोहम्मद शहाबुद्दीन
•    केन्द्र सरकार ने जलवायु परिवर्तन सम्बन्धी जिस समझौते की पुष्टि करने को मंजूरी प्रदान की: पेरिस समझौता 
•    केन्द्र सरकार ने सूखा प्रभावित जिस प्रदेश को 12 अरब 69 करोड़ रुपये की सहायता को मंजूरी प्रदान की: महाराष्ट्र
•    केन्द्र सरकार ने अल्पसंख्यकों के सर्वांगीण विकास और सशक्तिकरण हेतु जिस कार्यक्रम की शुरुआत की: प्रगति पंचायत
•    केंद्र सरकार ने विनिमय व्यापार निधि में कर्मचारी भविष्य निधि का निवेश 5 प्रतिशत से बढ़ाकर इतना किये जाने का निर्णय लिया: 10 प्रतिशत
•    वह संगठन जिसने पाकिस्तानी कलाकारों पर हिंदी सिनेमा में काम करने पर अस्थायी प्रतिबन्ध लगाने की घोषणा की गयी: इंडियन मोशन पिक्चर्स प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन
•    इन्हें नेहरु मेमोरियल म्यूज़ियम एवं लाइब्रेरी का निदेशक (एनएमएमएल) नियुक्त किया गया: शक्ति सिन्हा

0 comments:

Post a Comment